भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने महाकुंभ 2025 पर आधारित एक नया गाना पेश किया है. इस गाने की एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जबकि 'महाकुंभ में डुबकी लगाओ' गाना हरी बोल नामक यूट्यूब चैनल पर एक दिन पहले रिलीज़ हुआ था.
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि शानदार गायिका भी हैं. अक्षरा ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, और इस बार उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए एक खास गाना तैयार किया है. यह गाना 15 जनवरी को हरी बोल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया, जबकि अक्षरा ने 16 जनवरी को इस गाने की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर साझा की.
'महाकुंभ में डुबकी लगाओ' गाने में अक्षरा सिंह भक्ति रस में पूरी तरह रंगी नजर आ रही हैं. वर्तमान में प्रयागराज में महाकुंभ का आचार्यकाल चल रहा है, और इस खास मौके पर उनका यह गाना फैंस के बीच खूब धूम मचा रहा है.
अक्षरा सिंह ने महाकुंभ 2025 के लिए एक खास गाना पेश किया है। एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चलें डुबकी लगाने?" और साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई. इस वीडियो में अक्षरा सिंह ऑरेंज कलर के लहंगे में मैचिंग ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं, और माइक के सामने गाना गाती दिख रही हैं, जबकि महाकुंभ के खूबसूरत विजुअल्स भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं अक्षरा सिंह. 31 साल की अक्षरा ने 2010 में भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें प्राण जाए पर वचन न जाए जैसी शानदार फिल्में मिलीं, और महज दो साल में ही अक्षरा ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बना ली. अब तक उन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और आज वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पे की जाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षरा के 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, और सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, हिंदी सिनेमा के दर्शक भी उनकी एक्टिंग और गायकी के दीवाने हैं.