Big Boss17: सलमान खान ने ईशा मालवीय का निकाला काला चिठ्ठा, जानें बिग बॉस 17 का हाल

Big Boss17: टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ का पहला वीकेंड के वार, होस्ट कर रहे सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने वाले हैं, वहीं वो ईशा मालवीय का काला चिठ्ठा निकालने वाले हैं. जबकि शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें देखा जा रहा है कि, वो ईशा को डांट […]

Date Updated
फॉलो करें:

Big Boss17: टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ का पहला वीकेंड के वार, होस्ट कर रहे सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने वाले हैं, वहीं वो ईशा मालवीय का काला चिठ्ठा निकालने वाले हैं. जबकि शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें देखा जा रहा है कि, वो ईशा को डांट रहे हैं ये कहते नजर आ रहे हैं कि क्या खेल रही हो. इसके अतिरिक्त शो में कई गेस्ट भी पहुंचने वाले हैं, जिसमें कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन का नाम सामने आ रहा है.

आएंगे कई मेहमान

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) वीकेंड का वार में मंच पर टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन आने वाली है. वहीं दोनों सेलीब्रिटी सलमान खान संग खूब मस्ती भी करने वाले हैं. जबकि टाइगर व कृति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ को प्रमोट करेंगे. दूसरे तरफ शो में अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘तेजस’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेगी. बता दें कि कंगना एवं बॉलीवुड का 36 का आंकड़ा है, परन्तु बीते महीनों सलमान की तारीफ करते नजर आई, उनके घर पर होने वाले फंक्शन में आते-जाते उनको देखा गया है.

ईशा मालवीय को लगी डांट

वहीं Bigg Boss 17 के प्रोमो में देखा जा सकता हैं कि, किस तरह से सलमान खान, ईशा मालवीय की क्लास लगा रहे हैं. उनका कहना है कि, आप आरोप लगा रही थीं कि वे गुस्सैल है, वो कितना सीरियस एलिगेशन से खेल रही हैं. इस बात पर ईशा ने जवाब में कहा कि ‘मैं उससे अपने आप को पूरी तरह से अलग नहीं कर सकती. जिसपर सलमान ने मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए बताया ‘मन्नारा को आप सेल्फ ऑब्सेस्ड कहती हो, जबकि आपकी हर हरकत ये दिखाती है कि, इस घर में आज तुम सबसे अधिक सेल्फ ऑब्सेस्ड इंसान हो.