Bigg Boss 17: टेलीविजन का सुपर रियलटी शो बिग बॉस 17 में इस बार भरपूर मनोरंजन देखने को मिल रहा है. अब इस शो का मजा और भी दुगना होने वाला है. बता दें कि अब शो में सलमान खान के अलावा अब उनके दोनों भी अरबाज खान और सोहेल खान भी शो को होस्ट करने वाले हैं. वहीं इस दौरान आज के एपिसोड को लेकर दो प्रोमो जारी किए गए हैं. जहां दोनों अभिनेता सदस्यों को रोस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस शो का नाम ‘जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल’ है.
कपल्स से मस्ती मजाक करते दिखे अरबाज और सोहेल
बता दें, कि शो के एपिसोड को लेकर जारी हुए प्रोमो में दोनों अभिनेता अरबाज और सोहेल कपल्स से मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सोहेल पूछते है यह पर सबसे मंझा खिलाड़ी कौन है? वहीं इसपर अरबाज कहते हैं मंझा तो नहीं बंधा खिलाड़ी जरूर है और वो है नील फिर वह कहते हैं कि ऐश्वर्या ने नील को बांध कर रखा है. इसके बाद वह अंकिता लोखंडे और विक्की जौन की फिरकी लेते हुए भी दिखाई दिए.
सनी तहलका के साथ भी किया मजाक
वहीं शो के दूसरे प्रोमो में दोनों भाईयों ने सनी तहलका के साथ मजाक-मस्ती करते हुए दिखाई दिए. सोहेल तहलका से कहते हैं कि आप जिस भाषा में बता करते हैं उसी भाषा में हमारे बारे में कुछ बताइए. सनी के बोलने के बाद अरबाज पूछते हैं कि आपने गाली तो नहीं दी. इसके बाद अरबाज भी तहलका को जवाब देते हुए उन्हीं की भाषा में बात करते हैं और कहते हैं कि ‘लेकिन मैंने आपको गाली दी है.’