Bigg Boss 17: टीवी शो बिग बॉस 17 शुरुआत से ही सुर्खियों में है. वहीं इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आईं टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एवं उनके पति विक्की जैन भी अधिक सुर्ख़ियों में हैं. जब से दोनों ने एक साथ बिग बॉस के घर में कदम रखा है. उस वक्त से इनके मध्य प्रत्येक दिन किसी न किसी बात पर झगड़े होते दिख रहे हैं. जबकि एक बार फिर ऐसा ही हुआ एवं विक्की ने अंकिता से कहा कि, उन्हें उनकी हर हरकतों पर शर्म आती है.
मिली जानकारी के अनुसार अंकिता का अभिषेक कुमार से खाना बर्बाद करने के चलते जमकर झगड़ा हुआ है. जबकि विक्की अभिषेक से बढ़ियां बॉन्डिंग रखते हैं. हाल ही में एक एपिसोड में देखा गया कि, विक्की एवं अभिषेक घर के गार्डन क्षेत्र में बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. जिसके बाद अंकिता भी वहीं आ जाती हैं, एवं अभिषेक को देखकर मुंह बनाने लगती हैं. इसके बाद अभिषेक इस बात को समझ जाते हैं कि, अंकिता उन्हें पसंद नहीं करती हैं. साथ ही वह वहां से चले जाते हैं.
विक्की अपनी पत्नी अंकिता के अभिषेक के लिए इस तरह का खराब व्यवहार महसूस कर लेते हैं. जिसके बाद वह बहुत गुस्सा हो जाते हैं. वह अंकिता को डांटते हैं कि, वो अभिषेक को देखकर मुंह क्यों बना रही थीं. और उन्हें सही से बात करने की सलाह देते हैं. विक्की कहते हैं कि,वो दूसरों के संग अच्छा व्यवहार करें. विक्की अंकिता से कहते हैं कि, तेरी घटिया हरकतें बंद कर. वो उन्हें ये भी बता देते हैं कि, उनकी हरकतों से वह पूरी तरह से शर्मिंदा हैं. जिसके बाद अंकिता विक्की से माफ़ी मांगने का प्रयास करती है. परन्तु विक्की उन्हें माफ़ करने के मूड में नहीं दिखते. दूसरे तरफ बिग बॉस की विभिन्न हैपनिंग्स की बात की जाए तो, शो में मनस्वी ममगई एवं समर्थ जुरेल वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं.