Birthday: जानें बर्थडे स्पेशल में दलीप ताहिल की कुछ अनकही बातें, शूटिंग के दौरान खो दिया था कंट्रोल

Birthday: बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले दलीप ताहिल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. दलीप के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातों के बारे में बताएंगे. जब अभिनेत्री जया प्रदा ने उनके गाल पर थप्पर मारा था. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Birthday: बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले दलीप ताहिल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. दलीप के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातों के बारे में बताएंगे. जब अभिनेत्री जया प्रदा ने उनके गाल पर थप्पर मारा था.

दलीप निभाते हैं विलेन का रोल

दलीप ताहिल अपने विलेन रोल के कारण हमेशा फैंस की नजरों में बने रहते हैं. वहीं दर्शको को उनका ये विलेन रूप बेहद पसंद आता है. जबकि अभिनेता के जीवन का एक किस्सा ऐसा भी है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत शर्मिंदा होना पड़ा था. मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी एक मूवी की शूटिंग के दरमियान उन्हें मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा संग रेप सीन करना था. वहीं उस समय फिल्म की पूरी टीम वहां शेट पर उपस्थित थी. जैसे ही सीन की शूटिंग की शुरूआत की गई. अभिनेत्री जया ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद नहीं थी.

जया ने मारा थप्पर

अभिनेत्री जया को जब लगा कि, एक्टर इस सीन में सीरियस हो गए हैं, तो वो बिना सोचे उठ खड़ी हुई, जिसके बाद अभिनेता दलीप को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. ये देखते ही लोग सोचने लगे की आखिर हुआ क्या, जिसके बाद एक्ट्रेस ने शूटिंग बंद करवा दी, साथ ही बहुत मनाने के बाद जया वापस शूटिंग पर लौटी. दलीप ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों दी है. जैसे मिशन मंगल, भाग मिल्खा भाग, चोरी चोरी चुपके चुपके,इश्क, सोल्जर, बाजीगर, त्रिदेव, शक्ति आदि फिल्में शामिल हैं.

दो महीने की जेल की सजा

आपको बता दें कि, बीते दिनों एक्टर को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 5 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. दरअसल ये मामला वर्ष 2018 का है, जब एक्टर दलीप शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए थे. वहीं इस दरमियान अभिनेता की कार ने एक ऑटो रिक्शा को कुचल दिया था. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.