Bollywood: पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल को कौन नहीं जानता है, आज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. टीवी का मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा रहने के बाद उन्हें एक अलग पहचान प्राप्त हुई है. इनता ही नहीं अपनी कड़ी मेहनत के कारण आज वह बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेता के साथ मूवी बना रही हैं. जबकि इन दिनों शहनाज अपनी अपकमिंग मूवी ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. अभिनेत्री अपना अधिकतम समय फिल्म के प्रमोशन में दे रही हैं. जबकि फिल्म आने वाले 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहनाज गिल ने मीडिया से बातचीत के दरमियान कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि, अगर इस इंडस्ट्री में टिके रहना है तो, अपने फिगर पर ध्यान देना ज्यादा आवश्यक है. शहनाज बताती हैं कि, अगर मैं यहां काम नहीं कर रही होती तो, मैं वहीं मोटी वाली शहनाज गिल होती. परन्तु बॉलीवुड में आपको अपना फिगर मेंनटेन करके रखना जरूरी होता है.
वहीं शहनाज गिल ने कहा कि, बीते कुछ दिनों पूर्व ही किसी ने मुझे मोटी वाली शहनाज गिल के किरदार के लिए ऑफर दिया था, लेकिन मैंने उनके सामने हाथ जोड़ लिए. मैंने उनसे कहा कि आप मुझसे कुछ भी करवा लो चलेगा, परन्तु अब मुझे दोबारा मोटी होने के लिए मत कहो. मुझे पता है मैंने अपना मोटापा कैसे कम किया है. वहीं अब ये मुझसे नहीं होगा.शहनाज कहती हैं कि, मुझे तो मोटी वाली शहनाज गिल आज भी अधिक पसंद है. इतना ही नहीं जो लोग इस इंडस्ट्री से जुड़ें हुए नहीं है. वे भी अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. फिर क्या फायदा ऐसी लाइफ का जहां आप खुलकर खाना भी नहीं खा सकते हैं. इससे अच्छा तो मैं मर ही जाऊं. मोटा-पतला कुछ नहीं होता है, आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए.