banner

सिर्फ 1 मिनट में के के मेनन ने दिया एक्टिंग का ज्ञान: जो किताबों में नहीं मिलेगा

के के मेनन ने जियो सिनेमा के एक शो में एक्टिंग की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए एक्टिंग के पहलुओं को सही तरीके से समझाया. उन्होंने बताया कि एक्टिंग असल में क्या है और एक एक्टर को किस चीज से ज्यादा फायदा होता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

के के मेनन ने जियो सिनेमा के एक शो में एक्टिंग की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए एक्टिंग के बारीक पहलुओं को सरल और सही तरीके से समझाया. उन्होंने बताया कि एक्टिंग असल में क्या है और एक एक्टर को किस चीज से सबसे ज्यादा फायदा होता है. 

बॉलीवुड में कई शानदार एक्टर्स हैं, लेकिन के के मेनन जैसे अभिनेता की एक्टिंग सचमुच एक मास्टर क्लास की तरह होती है. उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार में इतनी गहराई होती है कि यह बताना मुश्किल हो जाता है कि वह किरदार निभा रहे हैं या उसे पर्दे से बाहर ला रहे हैं. एक्टिंग जितनी आसान लगती है, असल में उतनी होती नहीं, और इस बात को के के मेनन ने बहुत अच्छी तरह से समझाया था.

जियो सिनेमा के एक प्रोग्राम में, एक्टिंग की प्रक्रिया पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इसके स्केल और स्पेक्ट्रम पर बात की. के के मेनन ने सरल शब्दों में, यह बात बताई कि एक्टिंग असल में क्या है और एक एक्टर को किस बात से सबसे ज्यादा फायदा होता है.

स्पेक्ट्रम से होकर गुजरता है इंसान

के के मेनन ने कहा कि हर इंसान एक स्पेक्ट्रम के बीच से होकर गुजरता है, जैसे पूरी जिंदगी एक स्केल हो. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जब कोई व्यक्ति नॉर्मल लाइफ जीता है तो वो इस स्पेक्ट्रम के छोटे से हिस्से  में रहकर उसे समाज के हिसाब से सही मानता है और उसी हिसाब से बर्ताव करता है. लेकिन जो लोग इसे नहीं अपनाते, वो लोग स्पेक्ट्रम के अंधेरे साइड की तरफ चले जाते हैं, जबकि जो इस सोच को गहराई से समझते हैं, वो आध्यात्मिक साइड की तरफ चले होते हैं. इस तरह, हर व्यक्ति के अंदर तीन साइड होते हैं: एक मिडिल साइड, एक अंधेरे वाली साईड का, और एक आध्यात्मिक.

एक्टर को मिलती है सुविधा

के के मेनन ने बताया कि एक एक्टर के पास यह विशेष अधिकार होता है कि वो अपनी शख्सियत के तीनों साइड को जी सकता हैं. एक्टिंग उसे हर तरह के समाज के बंधन से मुक्त कर देती है. एक्टर अपनी जिंदगी के डार्क से डार्क और पॉजिटिव से पॉजिटिव दोनों ही साइडस को पूरी तरह से महसूस कर सकता है.  के के मेनन ने यह भी कहा कि वह अपने अंदर के अंधेरे साइड को दर्शकों के सामने लाकर दिखा सकते हैं, और बात यह है कि लोग उसके लिए तालियां भी बजाते हैं.

Tags :