लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड सितारों ने भी निभाया अपना फर्ज, अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. मुंबई में बॉलीवुड सितारे भी अपना फर्ज निभा रहे हैं. आज सुबह सुबह मुंबई में अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. आज सुबह से मतदान केंद्र पर बॉलीवुड सितारे दिखाई दिए हैं. बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार ने आज पहली बार अपना वोट डाला जिसको लेकर वो काफी खुश हैं. इसके अलावा कई अन्य हस्तियां भी वोट डालने के लिए  मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर मतदान किया.

पहली बार वोट डालने को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार आज पहली बार भारत में वोट किए. इस दौरान वह बोले कि, मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो और जब मैं वोट डालने गया तो इन बातों को अपने दिमाग में रखा. सभी भारतीयों को सोचना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और वोट करें. अक्षय कुमार ने जुहू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.

इन हस्तियों ने सुबह सुबह डाला वोट

आज सुबह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ-साथ फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, (टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उद्योगपति अनिल अंबानी और सलमान खान के पिता सलीम खान अपनी पत्नी सलमान खान के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.

अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. देखें वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!