Monday, October 2, 2023
HomeमनोरंजनBollywood: तब्बू ने कही अजय देवगन के बारे में बड़ी बात, ज्यादा...

Bollywood: तब्बू ने कही अजय देवगन के बारे में बड़ी बात, ज्यादा दबंग बनते थे अजय

अभिनेत्री तब्बू ने अजय देनगन को लेकर कहा कुछ ऐसा कि आप भी सुन रह जाएंगे दंग

Bollywood: तब्बू व अजय देवगन की दोस्ती काफी पुरानी है. जिसके बारे में लगभग लोग नहीं जानते हैं. स्क्रीन पर अजय व तब्बू की कैमिस्ट्री को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. तब्बू व अजय देवगन की दोस्ती 30 से 32 वर्ष पुरानी है. ये दोनों कपल एक साथ बेहद शानदार लगते है. तब्बू संग अजय ने तकशक, विजयपथ, हकीकत जैसी कई मूवी की है.

तब्बू ने क्या कहा?

तब्बू ने कहा कि उनके सिंगल रहने के पीछे की वजह अजय देवगन हैं. साल 2017 में तब्बू ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मजाकिया तरीके से कहा था, मेरे सिंगल रहने की असली वजह अजय है. मेरे रिलेशन उनकी वजह से सही नहीं हो रहे. मुंबई मिरर के अनुसार तब्बू ने बताया कि अजय मेरे कजिन के दोस्त थे. हम नजदीक ही रहते थे. हमने दोस्ती भी कर ली. लेकिन ये मेरी हमेशा जासूसी किया करते थे. जो लड़का मुझसे बात करत था, उसे अजय धमकी दे देते थे. कई लड़कों को मार भी चुके थे. अधिक दबंग बनते थे अजय. आज इनकी वजह से मैं सिंगल हूं.

संजय कपूर से जुड़ा नाम

आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में रहने को दौरान तब्बू का नाम संजय कपूर जोड़ा गया था. रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों 10 साल तक रिलेशन में रहे थे. तब्बू 51 वर्ष की हो चुकी है, उनका पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. वहीं टीवी शो के दरमियान जब अजय के सामने तब्बू से पूछा गया कि आपके क्रश कौन हैं तो, अजय देवगन ने बोला कि इट्स मी. ये बात सुनकर तब्बू हंसने लगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS