Tejas vs 12th Fail 5 day Collection: विक्रांत मेसी की फिल्म 12वीं फेल और कंगना रनौत की तेजस ने सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को एक साथ एंट्री ली. 12वीं फेल ने अपने पहले दिन ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं किया. फिल्म 12वीं फेल और तेजस के बीच क्लेश देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि कंगना की फिल्म के आगे विक्रांत मेसी की 12वीं फेल घुटने टेक लेगी. लेकिन फिल्म ने तेजस को धूल चटा दी है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दोगुना कमाई की है. बता दें, कि जहां फिल्म 12वीं फेल की कमाई तेजस से अधिक है तो दूसरी और मूवी का बजट कमाई से भी आधा बताया जा रहा है.
फिल्म तेजस का कलेक्शन
कंगना की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकते हुए नजर आ रही है. जहां फिल्म ने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं फिल्म अपने 4 दिनों में 4.15 करोड़ ही कमा सकी है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 5वें दिन सिर्फ 35 लाख का ही कलेक्शन किया है और कुल कमाई लगभग 4.50 करोड़ रुपए की हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए का है.
तेजस का 5 दिनों का कलेक्शन
पहले दिन फिल्म तेजस ने 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.3 करोड़ रुपए, तीसरा दिन 1.2 करोड़ रुपए, चौथे दिन, 0.40 करोड़, पांचवें दिन 0.35 करोड़ की कमाई की.
12वीं फेल ने किया दोगुना कलेक्शन
विक्रांत मेसी की फिल्म 12वीं फेल ने कंगना की तेजस को बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. मूवी दे अपने 5 दिनों में दोगुना कलेक्शन किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए है. फिल्म ने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ की कमाई की थी. जो फिल्म तेजस से काम थी. जिसके बाद मूवी ने तेजी से कमाई की. फिल्म ने अपने 5 दिनों के अंदर लगभग 9.99 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
12वीं फेल का 5 दिनों का कलेक्शन
पहले दिन फिल्म तेजस ने 1.11 करोड़, दूसरे दिन 2.51 करोड़ रुपए, तीसरा दिन 3.12 करोड़ रुपए, चौथे दिन, 1.50 करोड़, पांचवें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की.