नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में अपने बचपन की शरारतों और गणित में अपनी कमजोरी को लेकर खुलकर बात की. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा किया गया, जिसमें दीपिका अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करती नजर आईं.
कार्यक्रम के दौरान, दीपिका ने बताया, "मैं बहुत शरारती बच्ची थी, सोफे और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी. कभी-कभी हम बहुत तनाव ले लेते हैं." उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह गणित में कमजोर थीं और आज भी हैं. उनका यह बयान सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है, जो परीक्षा और पढ़ाई के दबाव से गुजर रहे होते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर चर्चा सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है. इस वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' का एक विशेष एपिसोड मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित होगा, जो 12 फरवरी को प्रसारित होगा. इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपने विचार साझा करेंगी."
Pariksha Pe Charcha 2025 is getting real about mental health!
— MyGovIndia (@mygovindia) February 11, 2025
Actor and mental health advocate @deepikapadukone is here to remind you: Chill, don’t drill before exams.
Don't miss the first episode of this special edition of #PPC2025, airing on 12th Feb at 10 AM! pic.twitter.com/1Bsls4UI6a
दीपिका ने प्रधानमंत्री मोदी की किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' की सराहना करते हुए कहा, "हमेशा अपने आप को अभिव्यक्त करें, चाहे वह आपके दोस्त, परिवार, माता-पिता, या शिक्षकों के साथ हो. अपनी बातों को डायरी में लिखना, स्वयं को अभिव्यक्त करने का एक शानदार तरीका है."
दीपिका ने अपनी मानसिक स्वास्थ्य यात्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, "मैं बस काम करती रही और एक दिन ऐसा आया जब मैं बेहोश हो गई और कुछ दिनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे अवसाद है…" दीपिका ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया कि उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के रूप में इस मंच पर आने का अवसर दिया, जो छात्रों को मानसिक दबाव से जूझने में मदद कर रहा है.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने लिखा, "परीक्षा पे चर्चा अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ रहा है! इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे. इस विषय पर प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं और इस एपिसोड के प्रसारण को लेकर उत्साहित हूं."