Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र आज (8 दिसंबर) 89 साल के हो गए. अपने चार्म और अदाकारी से दशकों तक दर्शकों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गजों में होती है. उनकी जिंदादिली और स्टाइल ने उन्हें न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक सिनेमा आइकन के रूप में अमर कर दिया. धर्मेंद्र की निजी जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह ही दिलचस्प रही है. खासकर उनकी और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी, जो बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी (1980) को बॉलीवुड के इतिहास की सबसे यादगार शादियों में गिना जाता है. हालाँकि यह रिश्ता कई विवादों और चर्चाओं के घेरे में भी रहा. पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होने के बावजूद, धर्मेंद्र और हेमा का रिश्ता आगे बढ़ा था.
उनकी शादी के दौरान यह अफवाह उड़ी कि धर्मेंद्र और हेमा ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. यह कहा गया कि दोनों ने अपने नाम बदलकर दिलावर खान और आयशा बी रखे, ताकि उनकी शादी कानूनी तौर पर हो सके. लेकिन इन दावों का धर्मेंद्र और हेमा ने हमेशा खंडन किया. हेमा मालिनी की जीवनी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में लेखक राम कमल मुखर्जी ने इन अफवाहों पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि लोगों में कथित निकाह और आयंगर रीति से शादी को लेकर कई तरह की कहानियां थीं, लेकिन दोनों सितारों ने इन्हें झूठा बताया.
2004 में धर्मेंद्र के लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान यह मुद्दा फिर से उछला. उनकी संपत्ति की घोषणाओं में केवल उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर का नाम था जबकि हेमा मालिनी का जिक्र नहीं था. इसके बाद हेमा के राज्यसभा नामांकन के समय भी उनके नाम और धर्म को लेकर सवाल उठे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हमारे बीच का बेहद निजी मामला है. हमारे रिश्ते पर सवाल उठाने का किसी को अधिकार नहीं. दोनों ने अपने रिश्ते की गरिमा बनाए रखी और कभी इसे सार्वजनिक विवाद का हिस्सा नहीं बनने दिया. धर्मेंद्र ने अपने करियर में शोले, चुपके-चुपके, सत्यकाम और अनुपमा जैसी यादगार फिल्में दी हैं. उनका जीवन एक प्रेरणा है जो सच्चाई, प्यार और कला को समर्पित है.