ED Raids Raj Kundra House: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेस मैन राज कुंद्र के घर पर आज यानी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड किया है. ईडी उनके मुंबई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश स्थित घर और ऑफिस में भी तलाशी शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक करीब 15 जगहों पर तलाशी ली गई है. यह मामला मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है.
राज कुंद्रा को इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें शहर की एक अदालत से जमानत दे दी गई थी.
राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का ये दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले साल की शुरुआत में ईडी ने क्रिप्टोकरेंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. हालांकि दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली थी. लेकिन एक बार से राज कुंद्रा की मुश्किलें बढती नजर आ रही है. राज कुंद्रा कई तरीके से पैसे कमाते हैं. उनका कई तरह का बिजनेस हैं. अपने ऊपर आरोप लगने के बाद उन्होंने इसे पूरी तरह से नकारा था. हालांकि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी इस मामले से खुद को हमेसा अलग रखी हैं.
शिल्पा शेट्टी फिल्मी दुनिया की एक जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होने कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो अपने फिटनेसे को लेकर भी अक्सर चर्चे में रहती हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने पति पर लगाए जा रहे आरोपों के कारण भी लोगों के बीच चर्चे में हैं.