Elvish Yadav Fight Video: विवादों के बादशाह एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट करते देखा जा रहा है. अब यूट्यूबर सागर ठाकुर ने बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. सागर ठाकुर को वीडियो प्लेटफॉर्म पर मैक्सटर्न नाम से जाना जाता है.
मार पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सागर ने गुरुग्राम पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 दंगा करने की सजा, 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
Full-Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night (With Audio) pic.twitter.com/s8DMjB1qOV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
सागर ठाकुर ने अपनी पुलिस शिकायत में लिखा है कि एल्विश यादव से उनकी जान को खतरा है.उन्होंने कहा "मैं, सागर ठाकुर, जिसे मैक्सटर्न के नाम से भी जाना जाता है, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. सागर ने एल्विश को अपराधी भी बताया है.
कौन है सागर ठाकुर
आपको बता दें कि, सागर ठाकुर एक यूट्यूबर है जो यूट्यूब पर गेमिंग और मनोरंजन का वीडियो शेयर करते हैं. ठाकुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "2017 से सक्रिय रूप से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं.