Emraan Hashmi: बॉलीवुड के सुपर हिट एक्टर इमरान हाशमी ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. हालांकि उन्हें अमुमन सिरियल किसर के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनकी ऐसी भी कई फिल्में हैं जिसमें उन्होंने दमदार सिरियल किलर के रोल से लोगों का दिल जीत लिया.
इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें अनुराग बसु की मर्डर में अश्मित पटेल और मल्लिका शेरावत के साथ काम के बाद मिला था. हालांकि कई सालों तक इमरान हासमी और मल्लिका शेरावत एक दूसरे से कॉन्टैक्ट खत्म कर लिए लेकिन उनकी ये फिल्मों लोगों के दिलों पर राज करती रही है.
इमरान हाशमी ने गैंगस्टर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर और जन्नत जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. इन फिल्मों में उन्होंने हिरो का रोल निभाया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसी भी फिल्म की जिसमें वो विलेन के लुक में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कई गानों के लिए भी काम किया है. आपको बता दें कि इमरान हाशमी एक कलाकार फैमली से आते हैं. इमरान के पिता भी बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इमरान के पिता अनवर हाशमी ने 'बहारों की मंजिल' में काम किया था. इतना ही नहीं उनकी दादी भी बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं. कुल मिलाकर इमरान हाशमी के अंदर जेनेटिक एक्टिंग स्किल है. हालांकि बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इमरान भी एक स्टार किड हैं.
इमरान की दादी 1950 के दशक में बॉलीवुड की एक्ट्रेस थी. उन्होंने फिल्म निर्माता भगवान दास वर्मा से शादी की थी. जिसके बाद अपना नाम बदलकर पूर्णिमा दास वर्मा कर लिया था. हालांकि भारत-पाक विभाजन के दौरान इमरान हाशमी के दादा-दादी पाकिस्तान चले गए थे. लेकिन बाद में इमरान के पिता मुंबई वापस आ गए और उन्होंने यहीं अपना घर बना लिया. कहा जाता है कि महेश भट्ट की मां और इमरान की दादी पूर्णिमा बहने थी. इमरान की दादी पूर्णिमा दास अमिताभ की फिल्म जंजीर में मां के किरदार में नजर आई थी. उनकी ये फिल्म सुपर हिट थी. इमरान हाशमी मोस्ट रोमांटिक हीरो से लेकर मोस्ट डेंजरस विलेन की भी भूमिका निभाई है.