ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म "कहो न प्यार है" को आज 25 साल पूरे हो गए है और अब यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है. इस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर अमीषा पटेल ने बताया कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए थे. इतना ही नहीं, लोग उन्हें खून से लिखे लेटर भेजने लगे थे.
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन आज अपना जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है, और इस खास दिन के साथ एक और अहम बात जुड़ी है. आज ही उनकी डेब्यू फिल्म "कहो न प्यार है" रिलीज हुई थी, जो अब पच्चीस साल पूरे कर चुकी है. इसी फिल्म से अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों के लिए ये फिल्म न केवल पहली फिल्म थी बल्कि यह उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई. इस फिल्म ने दोनों को स्टार्ट का स्टारडम दिया, जो शायद ही किसी फिल्म से मिला होगा. "कहो न प्यार है" अब फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, और इस मौके पर अमीषा पटेल ने कुछ यादें साझा की. उन्होंने बताया की इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग फिल्म के दीवाने हो गए थे. फैंस उनको और ऋतिक रोशन को प्रपोजल भेजने लगे थे.
न्यूज 24 को दिए गए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कैसे सन् 2000 में लोग "कहो न प्यार है" के दीवाने हो गए थे. फिल्म के रिलीज के बाद लोग उन्हें खून से लिखे लेटर भेजने लगे थे और मंदिर में उनके फोटो से शादी करने लगे थे.
"कहो न प्यार है" का क्रेज उस समय इतना जबरदस्त था कि यह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में फिल्म के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, "वह दौर बहुत खास था, जब 'कहो न प्यार है' एक कल्ट फिल्म बन गई थी। उस समय सोशल मीडिया और रील्स का चलन नहीं था, फिर भी फिल्म का प्रभाव लोगों पर गजब का था." लोग हमारे किरदारों जैसे कपड़े पहनने लगे थे. हम उस सफलता से तो खुश थे, लेकिन कुछ चीजें ऐसी थीं जिन्हें हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
अमीषा पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, फिल्म के बाद मुझे और ऋतिक को फैंस से शादी के प्रस्ताव मिलने लगे थे. लोग हमारी तस्वीरों के साथ मंदिरों में शादी करने लगे थे, और मुझे तो खून से लिखे लव लेटर्स भी मिले थे. यह सच में डरावना था. फैंस हमारा पीछा करते थे और हमसे मिलने की कोशिश करते थे. उस समय एक्टर्स के लिए बॉडीगार्ड्स का कल्चर नहीं था, लेकिन पागलपन को देखते हुए मुझे अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखना पड़ा. इस पॉपुलैरिटी को अपनाने में मुझे वक्त लगा, क्योंकि इसके बाद मैं पहले की तरह आराम से रेस्तरां या सैलून नहीं जा पाती थी.
"कहो न प्यार है" फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, दिलीप ताहिल और मोहनीश बहल कास्ट के रूप में थे. फिल्म के निर्देशक ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन थे.