अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हिट जोड़ी ने अपनी बहुप्रतिक्षित हॉरर-कॉमेडी "भूत बंगला" के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरु कर दी हैं. मुंबई में पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद, अब टीम पिंक सिटी की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्म को आगे बढ़ा रही हैं. यह फिल्म शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्ष्य कुमार के प्रोडक्शन हाउस "केप ऑफ गुड फिल्म्स" के बैनर तले बनाई जा रही है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने एक बार पुराने अंदाज नृमें लौटने के लिए तैयार है. उनकी और प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी इस बार भूत बंगला नामक हॉरर-कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने और डराने का डबल डोज देने वाली है. फैंस पहले से ही इस दमदार कॉम्बिनेशन को लेकर काफी उत्साहित है. अब खबर यह है कि फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी ने जयपुर में अपनी फिल्म भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई में पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद, अब यह टीम राजस्थान की राजधानी, पिंक सिटी के खूबसूरत लोकेशन्स पर अपनी हॉरर-कॉमेडी को आगे बढ़ा रही है.
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी बॉलीवुड में हमेशा से खास रही है. हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी सुपरहिट फिल्मों ने इस जोड़ी को दर्शकों का चहेता बना दिया है. हॉरर-कॉमेडी की बात करें तो इनकी कल्ट क्लासिक भूल भुलैया आज भी लोगों के दिलों में बसी है. ऐसे में फैंस के लिए यह रोमांचक खबर है कि यह दमदार जोड़ी एक बार फिर भूत बंगला के जरिए साथ नजर आने वाली है. यह फिल्म डर और हंसी का परफेक्ट मिक्स लेकर आ रही है, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है.
अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अक्षय कुमार इस फिल्म में अपने खास अंदाज का जादू बिखेरने वाले है. वहीं, प्रियदर्शन के निर्देशन का हुनर इस प्रोजेक्ट को एक नया और मनोरंजक आयाम देगा. जयपुर शेड्यूल में शहर की प्रसिद्ध लोकेशन्स पर कई आउटडोर सीन्स शूट किए जा रहे हैं, जो फिल्म को एक आकर्षक और जीवंत माहौल प्रदान करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि भूल भुलैया के पहले भाग की कई अहम शूटिंग लोकेशन्स जयपुर के पास स्थित चोमू पैलेस में भी थीं, जो इस फिल्म के साथ एक खास जुड़ाव बनाती हैं.
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म "भूत बंगला" को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्ष्य कुमार के प्रोडक्शन हाउस "केप ऑफ गुड फिल्म्स" के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रही है. इस प्रोजेक्ट में यह बालाजी टेलीफिल्मस की अहम भागीदारी है, जबकि सह-निर्माता के रुप में फारा शेख और वेदांत बाली जुड़े है. "भूत बंगला" 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.