banner

Maddock की हॉरर कॉमेडी फिल्म कैलेंडर का एलान, सितारे हुए खुश

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स के सितारे अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. जैसे ही मैडॉक ने 2025-2028 का फिल्म कैलेंडर जारी किया, इस यूनिवर्स के सभी सितारों ने अपनी खुशी जाहीर की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स के सितारे अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. जैसे ही मैडॉक ने 2025-2028 का फिल्म कैलेंडर जारी किया, इस यूनिवर्स के सभी सितारों ने अपनी खुशी जाहीर की. इनमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और शरवरी वाघ जैसे सितारे भी शामिल हैं.

अगर कहा जाए कि आने वाले तीन साल हॉरर-कॉमेडी के नाम होने वाले हैं, तो यह बिल्कुल सही होगा. Maddock ने बॉलीवुड को वह तोहफा दिया है जिसकी हर हिंदी सिनेमा प्रेमी को तलाश थी, अपना खुद का एक बहुत बड़ा फिल्म यूनिवर्स.

नए साल के जश्न पर मैडॉक ने 2025 से 2028 तक का कैलेंडर का एलान किया, जिसमें हमें अगले तीन सालों में 8 नई हॉरर-कॉमेडी फिल्में देखने को मिलेंगी. ऐसे में न केवल फैन्स, बल्कि सितारे भी इस धमाकेदार घोषणा पर खुशी से झूम उठे हैं.

2024 में आएंगी दो फिल्में

इस साल दर्शकों को दो धमाकेदार फिल्में देखने को मिलने वाली है. जिनकी घोषणा दिनेश विजान की मैडॉक ने की है. पहला नाम है थामा (Thama), जो पहले Vampires of Vijaynagar के नाम से जानी जाती थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना की तिकड़ी को लेकर काफी हलचल है. कैलेंडर के हिसाब से, यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है. दूसरी फिल्म है शक्ति शालिनी (Shakti Shalini), जो नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को पर्दे पर आ सकती है.

सितारों ने जताई खुशी

स्त्री के दूसरे पार्ट की सफलता के बाद से सभी का सवाल था, स्त्री 3 कब आएगी? अब इसका जवाब मिल चुका है. स्त्री 3 14 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में आएगी, और उसी साल 24 दिसंबर को महा मुंज्या (Maha Munjiya) भी लौटेगा. इस फिल्म यूनिवर्स के सितारे – श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ ने मैडॉक के इस फिल्म कैलेंडर को फैन्स के साथ शेयर किया. इसके अलावा, वीर पहारिया और विकी कौशल ने भी इस कैलेंडर का ऐलान किया.

2028 में पर्दे पर होगा महायुद्ध

मैडॉक की बाकी फिल्मों की बात करें तो, शक्ति शालिनी के बाद, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 2 (Bhediya 2) 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद, 4 दिसंबर को चामुंडा (Chamunda) सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और साल का समापन इसी के साथ होगा. फिर 2027 में स्त्री 3 और महा मुंज्या की शुरुआत होगी. 2028 में, मैडॉक के इस हॉरर यूनिवर्स में दो बड़े महायुद्ध होंगे – पहला महायुद्ध 11 अगस्त को और दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर को होगा, जो दर्शकों को एक नई रोमांचक यात्रा पर ले जाएगा.
 

Tags :