बॉलीवुड में जल्द ही एक और नया चेहरा कदम रखने वाला है. सिमर भाटिया, जो अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी है. सिमर फिल्म इक्कीस में अमिताभ बच्चन के नाती के संग दिखाई देंगी.
6 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक अखबार में छपी खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कई स्टार किड्स दिखाई दे रहे थे. इनमें सिमर भाटिया भी शामिल थी. अक्षय कुमार ने इस पोस्ट में सिमर कि जमकर तारीफ की और उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके बाद फैंस अक्षय और सिमर को लेकर कंफ्यूज हो गए.
असल में सिमर अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी है, यानी अक्षय की भांजी है. अपनी भांजी की डेब्यू फिल्म को लेकर अक्षय ने उन्हें आशीर्वाद दिया और ढेर सारा प्यार भी जताया. रिपोर्टस के मुताबिक, अक्षय की बहन अलका ने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी, और सिमर का जन्म हुआ. खैर, कुछ समय बाद अलका और वैभव अलग हो गए.
अक्षय कुमार ने अपनी भांजी पर प्यार लुटाते हुए बॉम्बे टाइम्स में छपी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ' मुझे याद है पहली बार पहली बार मैंने अपनी फोटो न्यूजपेपर के कवर पर देखी थी. वो मेरे लिए एक अलग ही खुशी थी.' लेकिन जब आप अपने बच्चे की तस्वीर उसी जगह देखते हो, तो वह खुशी सब कुछ से ऊपर होती है. काश, मेरी मां आज यहां होती और कहती, 'सिमर पुत्तर, तू कमाल कर दिया है.' सिमर, तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, आसमान तुम्हारा है.
सिमर भाटिया जल्द ही फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे, और इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. साथ ही, फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.