सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई एक्शन फिल्मों ने दर्शकों को रोमांचित किया, और एक्शन के तगड़े डोज़ ने सबको चौंका दिया. उन्हीं में से एक है 'मार्को', जिसमें खून-खराबे की भरमार है। अब, फिल्म के एक्टर ने 'मार्को' को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.
भारतीय सिनेमा में बदलाव की लहर तेजी से चल रही है, जहां कंटेंट की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ दिख रहा है. भारत में हमेशा से एक्शन फिल्मों का बोलबाला रहा है, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है. लेकिन अब नए ट्रेंड्स के साथ एक्शन फिल्मों का स्वरूप बदलता जा रहा है. 'किल' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में जो तीव्र और इंटेंस एक्शन दिखा, वह हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया था. अब साउथ फिल्म 'मार्को' भी इस बदलाव की गवाही देती नजर आ रही है, जहां जबरदस्त एक्शन और खून-खराबे से दर्शक दंग हैं. फिल्म के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अब 'मार्को' को लेकर एक नया और चौंकाने वाला खुलासा किया है.
मार्को फिल्म का खून-खराबा इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग फिल्म के एक्शन को सराह रहे हैं, तो कुछ इसे देश की सबसे ज्यादा खून-खराबे वाली फिल्म मान रहे हैं. फिल्म के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान 300 लीटर खून का इस्तेमाल किया गया, हालांकि यह असली नहीं था. इसे केमिकल्स और चीनी से तैयार किया गया था। एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, अगर आप डाइबेटिक हैं, तो इस फिल्म का हिस्सा बनना आपके लिए मुश्किल होगा, क्योंकि ये बहुत मीठा है.
मार्को फिल्म के एक्टर ने बताया कि कुछ इमोशनल सीन्स में उनकी आंखों को ज्यादा लाल दिखाने की जरूरत थी, जिसके लिए उन्हें आंखों में केमिकल लगाना पड़ा. लेकिन जैसे ही दिन का मौसम बदलता, उनकी आंखों में असहनीय परेशानी होने लगती थी। जब उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली, तो उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे केमिकल का इस्तेमाल आंखों में नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे आंखों को स्थायी नुकसान होने का खतरा था.
फिल्म 'मार्को' की बात करें तो इसे हनीफ अदेनी ने डायरेक्ट किया और यह 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' और वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने शानदार चर्चा और वर्ड ऑफ माउथ के चलते अच्छी कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मार्को' ने अब तक दुनियाभर में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, और अब उसकी निगाहें 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर हैं. फिल्म में सिद्दीकी, जगदीश, कबीर दुहान सिंह समेत कई बेहतरीन एक्टर्स का जलवा देखने को मिलता है.