हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई- कैंसर पर बात की और अपने बायफ्रेंड रॉकी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया. हिना खान ने बताया कि स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के दौरान रॉकी ने उनका हर कदम पर साथ दिया.
पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा करने के बाद, हिना के फैंस बेहद भावुक हो गए और उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे. हालांकि, इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद, हिना ने खुद को टूटने नहीं दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी मानसिक स्थिति मजबूत रखी, बल्कि काम भी जारी रखा.
हिना रैंप वॉक से लेकर इवेंट्स तक में शिरकत कर रही हैं और अपने हौसले से सभी को प्रेरित कर रही हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी सेहत में सुधार की खबर दी और कहा कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. उन्होंने इस सफर में अपने परिवार और रॉकी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनका साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
न्यूज 18 के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को एक मजबूत व्यक्ति बताया और कहा कि वो अपनी पीठ थपथपाती है. हिना ने कहा कि अब वो पहले से बेहतर है.
एक इंटरव्यू में हिना खान ने अपने संघर्ष और परिवार के प्रति अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े हैं. मैंने हमेशा जिंदगी के उतार-चढ़ाव में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, चाहे वह मेरे पिताजी के निधन का वक्त हो या आज का. लेकिन इस ताकत के पीछे मेरे परिवार और करीबियों का बड़ा योगदान है.
इमोशनल होते हुए हिना ने आगे कहा, मेरे पार्टनर रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, मेरे कजिन और रॉकी का परिवार-ये सभी मेरे आसपास रहते हैं और मुझे आगे बढ़ने का हौसला देते हैं. यह वही प्यार है जिसने मुझे इस सफर में मजबूत बनाए रखा है। नजर न लगे! अल्हमदुलिल्लाह. यही प्यार मेरी ताकत है और मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचा रहा है.
हिना की ये बात उनके फैन्स और करीबियों के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाती है.
हिना खान और रॉकी जायसवाल का रोमांस उनके डेब्यू टीवी शो के सेट पर शुरू हुआ था, और तब से लेकर अब तक ये दोनों अब तक एक-दूसरे के साथ हैं. कैंसर के इलाज के दौरान रॉकी ने हिना का निरंतर साथ दिया है, और हिना भी अक्सर उनके साथ रहने के लिए आभार व्यक्त करती है.
हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वह रॉकी और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थी. इन फोटोज में हिना का खुशनुमा और आत्मविश्वास से भरा चेहरा नजर आ रहा था. वर्क फ्रंट पर जल्द ही हिना अपनी आने वाली वेब सीरीज "गृह लक्ष्मी" में नजर आने वाली है.