'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहले एपिसोड में शार्क टैंक के सबसे अनुभवी शार्क, अनुपम मित्तल ने अपनी बेटी के लिए एक मेकअप ब्रांड में करोड़ो रुपये निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई. हालांकी, यह डील पूरी नहीं हो पाई.
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 4 ने सोनी लिव पर धमाकेदार शुरुआत कर दी है. पहले एपिसोड में कोई नया शार्क नहीं दिखा, बल्कि दर्शकों को एक बार फिर पीयूश बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और अमन गुप्ता की जोड़ी देखने को मिली. एपिसोड की शुरुआत एक मेकअप ब्रांड की दिलचस्प पिच से हुई, जिसने चार शाकर्स- अनुपम, नमिता, अमन और पीयूष को इतना प्रभावित किया की उन्होंने इसकी सीईओ को करोड़ो का ऑफर दे दिया. खास बात यह रही कि अनुपम मित्तल ने कहा कि यह डील वह अपनी 11 साल की बेटी के लिए करना चाहते है.
जब करिश्मा केवलरामानी अपने मेकअप ब्रांड की पिच लेकर शार्क टैंक इंडिया में पहुंचीं, तो उन्होंने इसे एक 'ऑल-इन्क्लूसिव' ब्रांड के रूप में पेश किया. करिश्मा ने बताया कि उनका ब्रांड हर भारतीय महिला के लिए है, चाहे उनका रंग, साइज या स्किन टाइप कोई भी हो. स्मॉल से लेकर एक्स्ट्रा लार्ज तक हर साइज के मॉडल उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि उनके ब्रांड में मॉडल्स के चेहरों को गोरा नहीं किया जाता और न ही उनके पिंपल्स को एडिट करके हटाया जाता है. करिश्मा का उद्देश्य साफ है- हर व्यक्ति को खुद पर गर्व महसूस कराना और उन्हें अपनी त्वचा में आत्मविश्वास से भरना.
करिश्मा केवलरामानी के ब्रांड के ‘ऑल-इन्क्लूसिव’ कॉन्सेप्ट ने शार्क अनुपम मित्तल को गहराई से प्रभावित किया. उन्होंने साझा किया कि उनकी 11 साल की बेटी के पास तीन गुड़िया हैं, जिनमें सभी का रंग गोरा और आंखें नीली हैं. अनुपम ने कहा, बचपन से ही बच्चों को सिखाया जाता है कि गोरा रंग और नीली आंखें ही खूबसूरती का पैमाना हैं. इस सोच को बदलने की जरूरत है, और आपके ब्रांड की यह समावेशी सोच मुझे बेहद पसंद आई. मैं अपनी बेटी के लिए इसमें निवेश करना चाहता हूं.
अनुपम ने करिश्मा को 1.25 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 3% इक्विटी का ऑफर दिया, जो ब्रांड को लगभग 41 करोड़ रुपये का मूल्यांकन देता था. हालांकि, करिश्मा ने यह ऑफर ठुकरा दिया और 2% Equity पर अमन गुप्ता और नमिता थापर के साथ डील साइन कर ली.