Korean Dramas: भारत में कोरियन ड्रामा आजकल काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं धीरे-धीरे लोग कोरियन कल्चर की ओर भी बढ़ रहे हैं. अगर आप भी कोरियन फिल्म के शौकिन है तो आज हम यहां आपको कुछ बेहतरीन सुझाव देने वाले हैं. जिसिमें आपको एक्शन, फैंटसी, रोमांस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. हमारे द्वारा बताई गई सभी कोरियन ड्रामा को आप आसानी से OTT पर देख सकते हैं.
अलकेमी ऑफ सोल्स
K-ड्रामा की टॉप लिस्ट में ‘अलकेमी ऑफ़ सोल्स’ सबसे ऊपर है. जिसमें आपको जादू, आत्माएं और प्राचीन रहस्यों की मिश्रित कहानी देखने को मिलेगी. इस ड्रामा में जंग सो-मिन, गो यून-जंग और ह्वांग मिन-ह्यून मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस ड्रामें को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं.
अगर आप रोमांटिक फिल्म की शौकिन हैं तो 'माई डेमन' एक अच्छा विकल्प है. इसमें आपको भरपूर रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
क्या होता है जब कॉमिक दुनिया और वास्तविकता के बीच की सीमाएँ धुंधली हो जाती हैं? 'डब्ल्यू: टू वर्ल्ड्स' एक शानदार नाटक है, जिसमें ली जोंग-सुक और हान ह्यो-जू मुख्य किरदार में हैं. यह ड्रामा अलौकिक ताकतें और एक मधुर प्रेम कहानी पर बनी हुई है. आप प्राइम वीडियो और विकी पर ‘डब्ल्यू: टू वर्ल्ड्स’ देख सकते हैं.
‘द ब्राइड ऑफ हैबेक’ देवताओं और मनुष्यों की पौराणिक दुनिया की कहानी है. जिसमें शिन से-क्यूंग और नाम जू-ह्युक मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह काफी पुराना नाटक है, लेकिन आज भी इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसे आप विकी पर देख सकते हैं.
अगर आपको एक्शन फिल्में खास पसंद है तो आपको यह ड्रामा देखने में काफी पसंद आएगा. जिसमें आप तीन हाई स्कूल के छात्रों का शांत जीवन को पलटते हुए देख सकते हैं. इस ड्रामा को आप डिज्नी+ और हुलु पर देख सकते हैं.