फराह खान कानूनी मुसीबत में, हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई एफआईआर, होली पर की थी विवादित टिप्पणी

मुंबई :  बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और टीवी होस्ट फराह खान इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. रियलिटी शो *सेलिब्रिटी मास्टरशेफ* में की गई उनकी एक टिप्पणी ने उन्हें कानूनी मुसीबत में डाल दिया है. फराह खान ने होली के त्योहार पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अब उनके खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

मुंबई :  बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और टीवी होस्ट फराह खान इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में की गई उनकी एक टिप्पणी ने उन्हें कानूनी मुसीबत में डाल दिया है. फराह खान ने होली के त्योहार पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अब उनके खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई है.

'छपरी' शब्द पर विवाद

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो के दौरान फराह खान ने होली के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, "होली छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार है." उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया. 'छपरी' शब्द को नकारात्मक अर्थ में लिया गया और इसे एक असम्मानजनक शब्द माना गया. 

हिंदुस्तानी भाऊ ने की शिकायत

इस बयान के बाद बिग बॉस 13 के प्रतियोगी और सोशल मीडिया पर चर्चित शख्सियत हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का निर्णय लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 फरवरी को हिंदुस्तानी भाऊ ने खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी, बल्कि इससे सांप्रदायिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है."

एफआईआर में ये आरोप लगाए गए

शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि फराह खान ने होली जैसे पवित्र हिंदू त्योहार को 'छपरी' शब्द से संदर्भित कर उसे अपमानित किया. हिंदू समुदाय के कई लोग इस टिप्पणी से आहत हुए हैं और इसे साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज हुई हैं.

फराह खान का अभी तक कोई बयान नहीं

इस पूरे मामले पर फराह खान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है. जैसे ही यह विवाद सोशल मीडिया पर बढ़ा, कई अन्य राजनेताओं और सेलिब्रिटीज ने भी अपनी राय दी. राजनेता तजिंदर बग्गा ने फराह खान की टिप्पणी को "शर्मनाक" बताया और उनकी आलोचना की. 
 

Tags :