Aranmanai 4 BO Collection Day 9: डायरेक्टर सुंदर सी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म अरनमनई 4 बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरे हुए है. फिल्म दार्शकों को खूब पसंद आ रही है. बीते चार महीने के दौरान तमिल भाषा की यह पहली फिल्म है, जिसे देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघर में पहुंच रहे हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. दोनों की अदाकारी को फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस बीच फिल्म के 9 वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
साउथ बेल्ट की फिल्म अरनमनई 4 बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों को भी टक्कर दे रही है. फिल्म के रिलीज से लेकर अब तक का कारोबार शानदार रहा है. फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़, दूसरे दिन 6.65 करोड़, तीसरे दिन 7.85 करोड़, चौथे दिन 3.65 करोड़, पांचवें दिन 3.4 करोड़, छठे दिन 3.2 करोड़, सातवें दिन 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 32.1 करोड़ रुपये हो गया था.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते के बाद आठवें दिन अरनमनई 4 ने 2.25 करोड़ और रात 9 बजे तक नौवें दिन 3.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की कुल कमाई 37.72 करोड़ रुपये हो गई है. ऐसे में देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुके हैं, वहीं चौथे पार्ट को भी दर्शकों की तरफ से बेहद प्यार मिल रहा है.
इस दौरान फिल्म के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद राशि खन्ना ने कहा था, ‘पहली प्रेस स्क्रीनिंग के बाद मेरे पास कई मीडिया वालों के मैसेज आए कि यह फिल्म बेहतरीन है और तमिल में इसे बढ़िया रेस्पॉन्स मिलेगा. मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया और इसके शोज जाहिर तौर पर थिएटर्स में हाउसफुल हो रहे हैं’.
फिल्म के किरदारों की बात करें तो तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना के अलावा संतोष प्रताप, कोवई सरला, रामचंद्र राजू, वीटीवी गणेश और राजेंद्रन जैसे कलाकार नजर आए हैं. अरनमनई 4 अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनी और खुशबू सुंदर द्वारा निर्मित फिल्म है.