पहले तलाक फिर कैंसर ने बर्बाद कर दिया बॉलीवुड की इस हसीना का करियर, 12 साल बाद कमबैक

Manisha Koirala: नाइनटीज की दशक में भी एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने अपने रिश्ते को लेकर काफी बेबाक थी. उन्होंने अपने करियर के पीक के दौरान शादी की और बी टाउन से दूरी बना ली. इसके बाद अपने जीवन में कई परेशानियों से गुजरीं, कैंसर की वजह से उनका करियर में लंबा ब्रेक आ गया. लेकिन एक बार फिर अपने मजबूत हौसले के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैया हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Manisha Koirala: बी टाउन से अक्सर किसी न किसी स्टार के रिलेशनशिप की खबरें सामने आती रहती है. हालांकि इसमें कई खबरें फर्जी और अफवाह होती है, वहीं कुछ रिश्ते इतने साफ होते हैं कि उसे कोई भी समझ सकता है. हालांकि अक्सर फिल्मी दुनिया के सितारे अपने पर्सनल और लव लाइफ की खबरों को इग्नोर करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो अपने रिश्ते को अपनी पहचान और मजबूती की तरह पेश करते हैं.

नाइनटीज की दशक में भी एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने अपने रिश्ते को लेकर काफी बेबाक थी. उन्होंने अपने करियर के पीक के दौरान शादी की और बी टाउन से दूरी बना ली. इसके बाद अपने जीवन में कई परेशानियों से गुजरीं, कैंसर की वजह से उनका करियर में लंबा ब्रेक आ गया. लेकिन एक बार फिर अपने मजबूत हौसले के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैया हैं. इस सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम मनीषा कोइराला हैं. 

रिश्ता टूटा फिर कैंसर ने जकड़ा

मनीषा कोइराला ने सौदागर, अकेले हम अकेले तुम और खामोशी जैसी शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि बॉलीवुड से उनका काफी लंबा ब्रेक भी रहा. अपनी जर्नी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर के दौरान उन्हें जिंदगी और असल रिश्तों की समझ आई. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने अपने असफल शादी के बारे में कई बार बात किया है. एक बार फिर इसपर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो अपने पूर्व पति और व्यवसायी सम्राट दल से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी.

कुछ दिनों के बाद उन्होंने 2010 में अपने प्यार को रिश्ते का नाम दे दिया. हालांकि उनका ये रिश्ता काफी दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों ने 2012 में तलाक लेने का फैसला ले लिया. मनीषा ने बताया कि ये साल उनके लिए काफी बुरा साल था, क्योंकि इसी साल उनका रिश्ता भी टूटा और उन्हें कैंसर भी हो गया. हालांकि उन्होंने इस परिस्थिति में भी हिम्मत से काम लेते हुए अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने का फैसला लिया. तीन सालों तक कैंसर से लड़ने के बाद उन्होंने 2015 में लोगों को बताया कि वो कैंसर को हरा दी हैं. 

कैंसर के दौरान रिश्तेदारों ने छोड़ा साथ 

बॉलीवुड की हिट हीरोईन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी बीमारी के दौरान जीवन में काफी कुछ सीख लिया. उन्होंने कहा कि वो अपने खराब समय में दिन दोस्तों और रिस्तोदारों पर निर्भर थी, उन सभी ने अपना हाथ पीछे कर लिया. इस समय पर केवल उनका परिवार उनके लिए डटा रहा. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के बाद भी उनके रिश्तेदारों ने उनसे मिलना नहीं चाहा. इस दौरान उन्होंने यह उम्मीद छोड़ दी थी की वो कभी वापसी कर पाएंगी, लेकिन उन्होंने हीरामंडी से दमदार कमबैक कर लिया है.

Tags :