Matthew Perry Death: वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है. वह 54 साल के थे. अभिनेता के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट जगत में शोक छा गया है. मैथ्यू पेरी शनिवार को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. उनकी मौत की वजह बाथ टब में डूबना बताया जा रहा है. मैथ्यू पेरी को 90 के दशक में फेमस वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग से उनके करियर में सफलता मिली थी.
19 अगस्त 1969 में हुआ था मैथ्यू का जन्म
मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त 1969 मे हुआ था. जब वे एक साल के थे तो उनकी मां सुजैन मेरी और पिता जॉन बेनेट पेरी का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने कनाडा में रहने वाले जर्नलिस्ट मॉरिसन से शादी कर ली थी. इसी वजह से मैथ्यू के पास कनाडा और अमेरिका दोनों ही देशों की नागरिकता थी.
कम उम्र में बने हॉलीवुड का हिस्सा
मैथ्यू पेरी अपने कॉलेज के दिनों में टॉप रैनके के टेनिस प्लेयर हुआ करते थे. लेकिन फिल्मों मे रूचि हों के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स से दूरी बना ली. महज 15 साल की उम्र में वह कनाडा छोड़ लॉस एंजिल्स आ गए थे. यहीं से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी कॉम्पलीट की. मैथ्यू को पहला ब्रेक टीवी सीरीज ‘सेकंड चांस’ से मिला, लेकिन उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्धि 90 के दशक में आई अमेरिकन कॉमेडी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ से मिली.
शराब और नशे की लत से ग्रसित थे मैथ्यू
मैथ्यू पेरी की प्रोफेशनल लाइफ तो अच्छी थी, मगर उनकी निजी लाइफ में काफी उथल-पुथल थी. साल 1997 में जब मैथ्यू अपने करियर के शुरुआती फेज में थे तभी जेट-स्की एक्सीडेंट हुआ, जिसने उन्हें विकोडिन की लत में धकेल दिया. और उन्हें शराब की भी लत लगी.
मैथ्यू ने नहीं की शादी
वैसे तो मैथ्यू पेरी कई अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन में रहे मगर उन्होंने कभी शादी नहीं की. वह यासमीन ब्लीथ, जूलिया रॉबर्ट्स और लिजी कैपलान के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. साल 2020 में लिट्रेरी मैनेजर मौली हर्विट्ज़ से सगाई की थी. हालांकि, एक साल के अंदर ही उनकी सगाई टूट गई थी.