India's Got Latent : स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'Indias Got Latent' ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. शो के हालिया एपिसोड में शामिल यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ गुवाहाटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करके दी.
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'Indias Got Latent' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में शो के एक नए एपिसोड में यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा शामिल हुए थे. इन सभी के खिलाफ अब गुवाहाटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिन पर अभद्रता और अश्लील विषयों को बढ़ावा देने का आरोप है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस एफआईआर के बारे में जानकारी एक्स पर पोस्ट की.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पोस्ट में बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ प्रमुख यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन पर अभद्रता और अश्लील चर्चाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की पहचान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच जल्द ही और गहनता से की जाएगी.
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…
दिल्ली और मुंबई में भी समय रैना के शो 'Indias Got Latent' के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो गई हैं. सबसे पहले, हिंदू आईटी सेल ने मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद, वकील नवीन जिंदल ने दिल्ली में भी इस मामले की शिकायत की है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है. सोमवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए, रणवीर ने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न तो उचित थी और न ही मजाकिया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जो मैंने कहा, वह नहीं कहना चाहिए था. कृपया मुझे माफ कर दीजिए." वीडियो में रणवीर ने यह भी कहा कि वह कॉमेडी के विशेषज्ञ नहीं हैं और अपनी गलती को लेकर कोई बहाना नहीं बनाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और इसीलिए वह दिल से माफी मांगते हैं.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पेरेंट्स के संबंध में की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मुझे इसके बारे में जानकारी मिली है, लेकिन मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है. चीजों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. हमें बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन हमारी आज़ादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं.
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia's remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025
हमारे समाज में कुछ नियम हैं, और अगर कोई इनका उल्लंघन करता है, तो यह गलत है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."