Jasmin Walia and Hardik Pandya: भारतीय टीम स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या लाइम लाइट में बने रहते हैं. इन दिनों मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल मुकाबले में अपना योगदान दे रहे हैं. पांड्या की टीम ने रविवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला. जिसमें उन्होंने सीएसके को 9 विकेट से हरा दिया. इसके बाद पूरी टीम को जीत का जश्न मनाते देखा गया. हालांकि एक खास चीज और दिखीं.
ब्रिटिश गायिका और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया भी पोडियम में नजर आईं. उन्हें कथित बॉयफ्रेंड हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करते हुए वानखेड़े स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड में एक बार फिर देखा गया. इस दौरान जैस्मीन सफेद क्रॉप्ड टॉप और सफेद पैंट में थी. 9 विकेट से जीत के बाद उन्हें खड़े होकर ताली बजाते और खुशी मनाते देखा गया.
जैस्मीन को अक्सर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मैचों में देखा जाता रहा है. जिसकी वजह से नेटिज़न्स का मानना है कि जैस्मीन और पांड्या की डेटिंग की चल रही है. जैस्मीन को इससे पहले मुंबई इंडियंस के उस मैच के दौरान देखा गया था जिसमें टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैदान में उतरी थी. इस मुकाबले के बाद जैस्मीन को उनके लिए आवंटित आधिकारिक टीम बस में WAGs (पत्नियों और गर्लफ्रेंड) के साथ जाते हुए देखा गया था. WAGs के साथ जैस्मीन की उपस्थिति से उनके और हार्दिक के साथ उनके रिश्ते की खबर और तेज हो गई. क्योंकि इन बसों में केवल क्रिकेटरों के परिवार के सदस्यों को जगह दी जाती है.
जैस्मीन और हार्दिक के बीच डेटिंग की अफवाहें काफी पहले से चल रही है. एक बार दोनों ने ग्रीस की यात्रा सहित एक ही स्थान से अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कीं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अफवाहों की पुष्टि नहीं की है. हालांकि हार्दिक इससे पहले नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की थी. सबसे पहले दोनों ने 31 मई, 2020 को शादी की. जिसके बाद उसी साल हार्दिक का पहला बच्चा अगस्त्य का जन्म हुआ. उसके बाद उन्होंने 2023 में उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में दोबारा बंधे. हालांकि चार साल तक रिश्ते के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया था. हालांकि रिश्ते खत्म होने के कुछ महीने बाद एक बार फिर हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जाने लगा.