सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया हाल ही में अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से चर्चा में आए हैं. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं की, लेकिन हिमेश की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को सराहा गया. इसके बाद हिमेश अपनी पत्नी सोनिया कपूर के पॉडकास्ट 'द सोनिया कपूर शो' में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं से पर्दा उठाया.
हिमेश की पत्नी सोनिया कपूर ने इस दौरान एक मजेदार बातचीत में अपने पति के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर की. सोनिया ने हिमेश से सवाल किया, "आपके बारे में आपकी सबसे पसंदीदा चीज़ क्या है? और हां, इसके अलावा क्या यह है कि आप बाथरूम में चार घंटे तक खुद को आईने में देखते रहते हैं?"
हिमेश इस सवाल को सुनकर थोड़े हैरान हो गए और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "क्या कह रही हो तुम? तुम्हें टीआरपी चाहिए, इसलिए तुम मेरे नाम पर बात कर रही हो?" लेकिन सोनिया भी चुप नहीं रही और उन्होंने हिमेश की आदतों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मैं तो बस सच बोल रही हूं. अगर आपको सुबह 9 बजे की फ्लाइट पकड़नी हो, तो आप सुबह 3 बजे उठकर तैयार होने लगते हैं. ऐसा कौन करता है?"
हिमेश ने अपनी आदतों का बचाव करते हुए कहा, "मैं अपनी स्पीड में काम करता हूं, ताकि मुझे किसी पर दबाव न डालना पड़े. और हां, ताकि तुम चार घंटे तक मुझे आईने में देख सको." इस दौरान दोनों के बीच की मस्ती ने शो को और भी मजेदार बना दिया.
सोनिया कपूर, हिमेश रेशमिया की दूसरी पत्नी हैं. हिमेश ने पहले कोमल से शादी की थी, लेकिन उनकी 22 साल पुरानी शादी 2017 में खत्म हो गई. इसके बाद, हिमेश ने 2018 में सोनिया कपूर से शादी की. हिमेश और कोमल की एक संतान भी है, जिसका नाम स्वयम रखा गया है.
इस शो के जरिए सोनिया और हिमेश ने अपनी निजी जिंदगी के कुछ खास पहलुओं को साझा किया, जो फैंस के लिए काफी दिलचस्प था.