Hina Khan Birthday: टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में शुमार हिना खान आज किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हिना खान ने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर छोट पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस अपने काम के अलावा अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को श्रीनगर में हुआ था. हिना ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है और उसके बाद वो एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आवेदन किया था लेकिन वह पूरा नहीं कर पाई. इसके बाद एक्ट्रेस अभिनय के तरफ अपना रुख किया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से मिली पॉपुलैरिटी–
हिना खान को टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो से मिली. इस टीवी शो में वो अक्षरा के किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई. इसके बाद एक्ट्रेस कई वेब सिरीज और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ में नजर आने वाली है. जिसकी पहली झलक एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के खास मौके पर फैंस के बीच शेयर की है.
हिना खान ने अपने बर्थडे पर ‘Country Of Blind’ का शेयर किया ट्रेलर
आपको बता दें कि, हिना खान की अपकमिंग फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड USA में रिलीज होने वाली है. हालांकि यह फिल्म किस थिएटर्स में रिलीज होगी इसकी जानकारी एक्ट्रेस बाद में देंगी. ये फिल्म एच.जी. वेल्स की नॉवेल पर आधारित है जिसमें हिना खान एक नेत्रहीन लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही ये फिल्म काफी सुर्खियों में है. Country Of Blind फिल्म इसी महीने यानी 6 अक्टूबर को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
हिना खान वर्क फ्रंट-
मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की वर्क प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में चैलेंजर के तौर पर टीवी पर दिखी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस पंजाब फिल्मों में भी अपना सिक्का आजमाने जा रही हैं. पजाबी अपकमिंग फिल्म ”शिंदा शिंदा नो पापा” में एक्ट्रेस गिप्पी ग्रेवाल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया है.