India vs Bharat: देश में इस समय इंडिया वर्सेस भारत को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. देश का नाम भारत और इंडिया को लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ी हुई है. इस मुद्दे पर हर कोई अपनी राय रख रहा है. इस बीच मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपनी राय रखने से खुद को पीछे नहीं हटा पाए हैं. हालांकि जैकी श्रॉफ से पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी.
राजधानी दिल्ली में जी 20 समिति 9-10 सितंबर को होने जा रही है. इस समिति में राजनेताओं के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी डिनर के लिए इनवाइट किए गए हैं. इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ का भी नाम शामिल है. जैकी श्रॉफ को राष्ट्रपति भवन में आयोजित 20 समिति के रात्रिभोज के लिए इनविटेशन ‘भारत (BHARAT) के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे गए हैं जिस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
INDIA vs BHARAT पर जैकी श्रॉफ का रिएक्शन-
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान ‘INDIA vs BHARAT’ पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, ”अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है, इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. उन्होंने आगे कहा कि, मेरा नाम जैकी है लेकिन कोई मुझे जॉकी बोला है कोई जेकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे, नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे”.
क्या है मामला
दरअसल, जी 20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है. इस निमंत्रण पत्र को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. सभी राजनेता इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं. तो वहीं विपक्षी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि संसद में 18-22 सितंबर तक होने वाले विशेष सेशन में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव पर चर्चे हो सकती है.