Javed Akhtar: भारत ने रविवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की है. देश की इस जीत का जश्न पूरे देश में बना हुआ है. इस मुकाबले में विराट कोहली का परफॉर्मेंस ने सबके एनर्जी लेवल को बढ़ा दिया. इस बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की.
जावेद अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना करते हुए पोस्ट शेयर किया. हालांकि उनकी इस पोस्ट पर कुछ ट्रोलर्स ने आपत्तिजनक कमेंट किया. जिसके बाद जावेद अख्तर ने भी ट्रोलरों को करारा जवाब देते हुए चुप करा दिया.
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, विराट कोहली, ज़िंदाबाद! देश भर के लोगों को आप पर गर्व है! उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ना लाइक और रीट्वीट किया. हालांकि कुछ ट्रोलर्स ने उनकी इस पोस्ट पर विवाद शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस उत्सव के माहौल को अलग दिशा देते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. हालांकि जावेद अख्तर ने इन अराजक तत्वों को बेझिझक हो कर करारा जवाब दिया. एक ट्रोलर ने गीतकार के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि जावेद बाबर का बाप कोहली है. बोलो, जय श्री राम. जिसपर जावेद अख्तर ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि मैं तो सिर्फ इतना कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीचे ही मरोगे. तुमको क्या पता देश प्रेम क्या होता है.
जावेद
— Himanshu Jain (Modi ka Parivar) (@HemanNamo) February 23, 2025
बाबर का बाप kohli है
बोलो
जय श्री राम
जावेद अख्तर के पोस्ट पर दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आज सूरज कहां से निकला? अंदर से दुख तो होगा आपको. यूजर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए गीतकार जावेद ने लिखा कि बेटा जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे पूर्वज देश की आज़ादी के लिए जेल और काला पानी की सजा काट रहे थे. मेरी रगों में देशभक्ति का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज़ों के नौकरों का और इस अंतर को कभी भूलना मत. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब जावेद अख्तर को लोगों ने ट्रोल किया हो. उनके धर्म और विचारों को लेकर चर्चे होते रहे हैं. वहीं जावेद अख्तर ने खुद को हमेशा नास्तिक बताया है.