Kangana Ranaut: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. हालांकि, रिलीज से ठीक पहले, खबर आई है कि फिल्म को पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोक दी गई है. इसका कारण भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया राजनीतिक मुद्दों को बताया जा रहा है.
फिल्म में 1975 में भारत में लगे आपातकाल के दौरान की कहानी को दर्शाया गया है.फिल्म में दिखाया गया है कि उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शेख मुजीबुर्रहमान की मदद की थी, जिन्हें बांग्लादेश का पिता कहा जाता है. माना जा रहा है कि फिल्म में इन घटनाओं को लेकर कुछ विवादित दृश्य शामिल हैं, जिसकी वजह से बांग्लादेश सरकार ने इसे बैन कर दिया.
बांग्लादेश में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को भी विभिन्न कारणों से वहां रिलीज होने से रोका गया था.
‘इमरजेंसी’ पर लगे इस बैन को कंगना रनौत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, इस पर अभी तक कंगना रनौत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है.
कंगना का करियर पिछले कुछ समय से संघर्षपूर्ण रहा है. कई सालों से वह एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार कर रही हैं. हालांकि, ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें कुछ बदलाव किए गए थे. दर्शकों ने इसे भी सराहा है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.