बदल गई Kesari Chapter 2 की रिलीज डेट, अब इस दिन दिखेगी सिनेमाघरों में

Kesari Chapter 2 New Release Date: मूवी लवर्स के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि करण जौहर ने Kesari Chapter 2 का टीजर रिलीज किया है. साथ ही नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Kesari Chapter 2 New Release Date: मूवी लवर्स के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि करण जौहर ने Kesari Chapter 2 का टीजर रिलीज किया है. साथ ही नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. यह टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा. यह मूवी 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती हैं. 

Kesari Chapter 2 की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म द केस दैट शुक द एम्पायर किताब पर आधारित है. इस किताब को रघु पलट और पुष्टि पलट ने लिखा है. इस किताब की बात करें तो इसका मेन किरदार सी. संकर्णन नायर हैं जिनकी जिंगदी पर यह किताब लिखी गई है. 

कौन थे सी. संकर्णन नायर:

ये एक बैरिस्टर थे और ब्रिटिश राज के खिलाफ जालियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़े थे. बता दें कि रघु पलट इनके परपोते हैं और इनकी दादी ने नायर के संघर्ष को अपनी किताब में बयां किया है. 

पहले क्या थी रिलीज डेट: 

इससे पहले Kesari Chapter 2 की रिलीज डेट 14 मार्च 2025 थी लेकिन अब इसे 18 अप्रैल तक को रिलीज किया जाएगा. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. फिल्म का कंफर्म टाइटल 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जालियांवाला बाग' है. 

Kesari के पहले चैप्टर की सफलता के बाद, इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण और बहादुर नेता सी. संकर्णन नायर की कहानी पर आधारित है.

Tags :