Kartik Aaryan: फिल्म इंडस्ट्रीज़ में बीना किसी गॉड फादर के टिक पाना आसान बात नहीं है. हालांकि इसके बाद भी कई उम्दा कलाकारों ने फिल्मी दुनिया में एंट्री की है. उन्होंने ना केवल फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाया बल्कि खुद को प्रूफ भी किया है. अब उनके लाखों फैंस हैं और फिल्म ने कोरोड़ो की कमाई की है. ऐसे एक्टर के लिस्ट में एक नाम कार्तिक आर्यन का भी है.
कार्तिक आर्यन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनके बारे में कुछ खास बाते करेंगे और बताएंगे कि कैसे वो एक आम इंसान से स्टार बन गए. आज कार्तिक आर्यन के लाखों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों तक लंबी कतार में खड़े रहते हैं.
कार्तिक आर्यन का जन्म उत्तर प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के शुरूआत के दिन यहीं बिताए हैं. हालांकि दसवीं में पढ़ाई के दौरान उन्होंने यह ठान लिया कि वो फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे. जिसके बाद आज उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें महज 70 हजार रुपये मिले थे. उन्होंने इस फिल्म में 5 मिनट और 29 सेंकेंड का लंबा मोनोलॉग बोला था. जो लोगों को बेहद पसंद आया था.
कार्तिक आर्यन के फैंस को एक खास बात बता दें कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई तीसरे साल में ही छोड़ दी थी. जब उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए साइन किया गया था. वो बताते हैं कि अपने कॉलेज के दौरान उन्होंने मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक फ्लैट ले रखा था. जिसमें वो 12 लोगों के साथ रहते थे. उन दिनों को याद कर कार्तिक आर्यन आज भी भावुक हो जाते हैं. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई. अब उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. इन दिनों उनकी फिल्म भूल भुलैया सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ब