Kumar vishwas on sonakshi sinha: इस सास कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंध गए. जिनमें से सबसे ज्यादा विवाद सोनाक्षी सिन्हा के शादी को लेकर देखने को मिला. हालांकि शादी के बाद भी लोगों अपनी टिप्पणी दे रहे हैं. इस शादी को लेकर कुमार विश्वास ने सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है.
कुमार ने एक सम्मेलन में परफॉर्म करते हुए कहा सोनाक्षी के पति ज़हीर इकबाल के धर्म को लेकर टिप्पणी की है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी बातों को सुनकर यह साफ समझा जा सकता है कि वो सोनाक्षी की शादी को लेकर ही टिप्पणी कर रहे हैं.
यूपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने इस शादी पर कटाक्ष करते हुए इसे अंतर धार्मिक विवाह बताया है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बिना नाम लेते हुए बयान दिया कि अगर आप अपने बच्चों को रामायण के बारे में सही तरीके से बताए तो कोई भी आपके घर की लक्ष्मी को नहीं छीन सकता है. केवल घर का नाम रामायण रखने से नहीं होता है. कुमार के इस टिप्पणी के बाद एक नया बहस छिड़ गया है. कुछ लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास को किसी के भी व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने की कोई जरुरत नहीं है. हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहें है कि जो सच्चाई होती है वो छिपाने से भी नहीं छुपती है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपना बयान दिया है. श्रीनेत ने कुमार के इन बातों को अश्लील और सस्ती बताई है. साथ ही उन्होंने यह सवाल पूछा कि क्या किसी लड़की को अपने पसंद से शादी करने का अधिकार नहीं है क्या? उन्होंने कुमार के ही बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वो रामायण पढ़े होते तो शायद उन्हें प्यार की समझ जरुर होती. श्रीनेत ने कहा कि कवि महोदय जो दूसरे के बारे में टिप्पणी देते फिर रहे हैं उन्हे खुद रामायण और गीता पढ़ने की जरुरत है. हमारा धर्म हमें प्रेम करना सिखाता है. किसी भी धर्म से नफरत करने के लिए प्रेरित नहीं किया गया है.