Mission Raniganj Review: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म का फर्स्ट सो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी-
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की कहानी की बात करें तो यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल की कहानी दिखाया गया है जो अपनी प्रखर बुद्धि से 350 फीट नीचे स्थित कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाने में कामयाब हो जाता है. फिल्म की कहानी की शुरुआत नाच गाने होती है उसके बाद यह कहानी अपने मुद्दे पर आती है.
फिल्म की कहानी में जसवंत सिंह गिल को शुरू में कोई गंभीरता से नहीं लेता है लेकिन खदान के स्थानीय प्रबंधन को उसमें उम्मीद नजर आती है. जिसके बाद वो संवत सिंह का साथ मिलकर काम शुरू करते है. हालांकि कारोबारी रंजिश रखने वाले कुछ लोग उनके काम में खलल डालने की कोशिश करते हैं ताकि वो मिशन में फेल हो जाते हैं. अब फिल्म की कहानी में देखना दिलचस्प होगा कि, कैसी अक्षय कुमार अपने मिशन में कामयाब होते हैं और इस दौरान उन्हें क्या-क्या परेशानियां करनी पड़ती है. अक्षय कुमार ने इस किरदार में ढलने के लिए पूरी जान लगा दी है.
‘मिशन रानीगंज’ स्टारकास्ट
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंट भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, आनंद महादेवन, सुधीर पांडे, भोजपुरी स्टार रवि किशन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाई गई है.