विवाह के बंधन में बंधने जा रहे नागा चैतन्य, शादी में है ये खास तैयारी

साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की शादी का आयोजन 22 एकड़ में फैले अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रहा है. जहां कई सफल फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इस शादी को लेकर कई खास तैयारी की गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Naga Chaitanya: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी का आयोजन हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगा. यह स्टूडियो नागा चैतन्य के दादा और तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव की विरासत है.  

शादी की रस्में पूरे दिन चलेंगी और मुख्य समारोह का मुहूर्त रात 8:15 बजे रखा गया है. पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार यह शादी 8 घंटे से भी अधिक समय तक चलेगी.  शादी के दिन शोभिता धुलिपाला असली सोने की जरी से सजी कांजीवरम सिल्क साड़ी में नजर आएंगी. वहीं, नागा चैतन्य पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनेंगे. शोभिता ने इससे पहले 'पेली कुथुरु' समारोह की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह लाल रेशमी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  

कई फिल्में सितारे होंगे शामिल

शादी से पहले की रस्में जैसे 'राता स्थापना' और 'मंगलास्नानम' पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. राता स्थापना में शोभिता ने अपनी मां और दादी की पारंपरिक जूलरी पहनी, जो उनकी पारिवारिक धरोहर को दर्शाती है. मंगलास्नानम के दौरान हल्दी की रस्म भी निभाई गई.  इस ग्रैंड वेडिंग में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े नाम शिरकत करेंगे. अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, प्रभास, एसएस राजामौली, और नयनतारा जैसे सितारों के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के भी शामिल होने की संभावना है.  

तेलुगू संस्कृति में होगी शादी 

शादी का आयोजन 22 एकड़ में फैले अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रहा है. जहां कई सफल फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसे नागा चैतन्य ने अपनी पारिवारिक विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए चुना है. दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को सजाने के लिए पारंपरिक तेलुगू आभूषणों का इस्तेमाल किया जाएगा. शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके परिवार के नाम और शादी की तारीख का उल्लेख है. शादी से जुड़े हर समारोह में पारंपरिक तेलुगू संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. इस शाही आयोजन का हिस्सा बनने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें इस जोड़े पर टिकी हुई हैं.

Tags :