Neha Kakkar Marriage Anniversary: नेहा कक्कड़ से शादी नहीं करना चाहते थे रोहनप्रीत, जानिए फिर कैसे बनी बात

Neha Kakkar Marriage Anniversary:बॉलीवुड की मोस्ट पापुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जानता है. नेहा कक्कड़ की आवाज के लाखों करोड़ो दीवाने हैं लेकिन नेहा के लाइफ में एक ऐसे भी शख्स है जो उन पर जान छिड़कता है. आज के समय में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट कपल के रूप […]

Date Updated
फॉलो करें:

Neha Kakkar Marriage Anniversary:बॉलीवुड की मोस्ट पापुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जानता है. नेहा कक्कड़ की आवाज के लाखों करोड़ो दीवाने हैं लेकिन नेहा के लाइफ में एक ऐसे भी शख्स है जो उन पर जान छिड़कता है. आज के समय में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट कपल के रूप में जाने जाते हैं. इनकी जोड़ी जहां भी स्पॉट होती है अटेंशन जरूर मिलती है. यह कपल जितने क्यूट है उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही क्यूट है. दोनों की केमिस्ट्री से दुनिया वाकिफ है. दोनों ने साथ में कई गाने भी गए हैं जो लोगों को खूब पसंद आया है. लेकिन एक ऐसा भी समय था जब नेहा कक्कड़ से शादी करने के लिए रोहनप्रीत राजी नहीं थे.
 
शूटिंग के दौरान हुई पहली मुलाकात-

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की मुलाकात एक शूटिंग की दौरान हुई थी. इनके बीच अट्रैक्शन इंस्टेंट था. इसके बाद इन दोनों की लव स्टोरी तेजी से आगे बढ़ी. लेकीन नेहा का इससे पहले का ब्रेकअप इतना मेजर था कि वह डिप्रेशन तक का शिकार हो गई थी. इस एक्सपीरियंस के चलते नेहा कक्कड़ ऐसे रिश्ते में जाने को बिल्कुल तैयार नहीं थी.

कहा जाता है कि, पुराने रिश्ते और दिल टूटने का एक्सपीरियंस व्यक्ति को पूरी तरह से बदल देता है. ठीक इसी तरह नेहा कक्कड़ के साथ भी ऐसा हुआ था. अपने रिश्ते में अपना 100 परसेंट देने के बावजूद भी नेहा कक्कड़ को प्यार में धोखा मिला. जिसके बाद से उन्होंने सोच लिया था कि, वह ऐसे रिश्ते में नहीं जाएंगी जहां इंसान शादी का इरादा नहीं रखता हो.

उम्र कम होने के कारण शादी करने से हिचकिचा रहे थे रोहनप्रीत

आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ 30 की उम्र की पार हो चुकी थी. हालांकि रोहनप्रीत उस समय 26 साल के ही थे. वहीं जब दोनों के रिश्ते की बात शादी तक पहुंची तो रोहनप्रीत राजी नहीं हुए. रोहनप्रीत का कहना था कि, उनकी उम्र शादी के लिए अभी परफेक्ट नहीं है. कपल शादी की बात पर अलग सोच लेकर चल रहे थे. ऐसे में नेहा ने स्टैंड लेते हुए रोहन से बात करनी बंद कर दी.

दरअसल रोहनप्रीत का शादी के बात पर रिएक्शन ऐसा था कि जिससे हर यंग पर्सन डिलीट कर सकेगा. 25 की ऐज एक ऐसी ऐज होती है जिसमें व्यक्ति एक तरह से स्टेबल बनाने की शुरुआत करता है. अपनी करियर को लेकर कई सपने और प्लान होते हैं जिसे पूरा करना चाहता है. वह रिश्ते में भी आता है लेकिन ज्यादातर की प्रायोरिटी शादी नहीं होती है. हालांकि जब वह मानसिक और हर तरह से रेडी हो जाते हैं तब शादी जैसे बड़े कदम को लेकर आगे बढ़ते हैं. ऐसे में उनका हिचकिचाना भी लाजमी था.

इस तरह बनी दोनों की शादी की बात-

हालांकि जब नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से बातचीत करना बंद कर दिया. तब रोहनप्रीत को रिलाइज हुआ कि वह उनके बिना नहीं रहते है. जिसके बाद जब एक दिन नेहा कक्कड़ शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंची. तो रोहनप्रीत ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस दौरान उन्होंने नेहा कक्कड़ से कहा कि, वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं. इसके बाद दोनों ने अपने परिवार को भी इसके बारे में बताया और जिसके बाद परिवार के लोग भी इस रिश्ते पर आपत्ति नहीं नहीं जताएं और दोनों की शादी हंसी खुशी सप्नन हुई.