Films Releasing this Friday: इस शुक्रवार यानी 24 जनवरी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ का इंतजार खत्म हो रहा है. थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए ड्रामा, एक्शन और रोमांच का भरपूर डोज़ तैयार है. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली प्रमुख फिल्मों पर.
1. स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षों के दौरान भारत के पहले और सबसे खतरनाक हवाई हमले की कहानी दिखाती है. अक्षय कुमार एक निडर पायलट के किरदार में हैं, जो देश के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, निमरत कौर और वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साहस और संघर्ष की अनूठी गाथा है.
2. डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स
यह फिल्म डोमिनिक नामक एक पूर्व पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अब एक निजी जासूस बन चुका है. उसे एक ऐसा केस मिलता है, जिसमें एक पर्स के मालिक को खोजने का काम दिया जाता है. लेकिन इस आसान-से लगने वाले मामले में गहरे राज छुपे हैं. फिल्म में ममूटी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रहस्य, एक्शन और हास्य का अद्भुत मिश्रण है.
3. फ्लाइट रिस्क
मेल गिब्सन द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित इस थ्रिलर में दर्शकों को 30,000 फीट की ऊंचाई पर तनाव और ट्विस्ट से भरी कहानी देखने को मिलेगी. मार्क वाह्लबर्ग एक पायलट की भूमिका में हैं, जिन्हें एक भगोड़े और अमेरिकी एयर मार्शल को सुरक्षित ले जाने का मिशन दिया गया है. यह फिल्म तेज-तर्रार एक्शन और अप्रत्याशित मोड़ों का बेहतरीन संयोजन है.
1. द स्टोरीटेलर
सत्यजीत रे की प्रसिद्ध लघु कहानी गोलपो बोलिए तारिणी खुरो पर आधारित यह फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. परेश रावल के साथ आदिल हुसैन, नसीरुद्दीन शाह और तनिष्ठा चटर्जी जैसे कलाकार इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पहले ही अपनी धाक जमा ली है.
2. हिसाब बराबर
आर माधवन की नई ओटीटी फिल्म हिसाब बराबर ZEE5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को रहस्य और रोमांच का अनुभव कराएगी.