'सर्जिकल हमला नहीं अब युद्ध चाहिए', दिशा पटानी की बहन खूशबू का वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए खूशबू ने कहा कि मुझे हमारे प्रधानमंत्री पर यकीन है कि वो ज्लद कुछ सख्त कार्रवाई करेंगे. बिल्कुल वैसे ही जैसे दूसरे देश अपने देश और लोगों को बचाने के लिए करते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Disha Patani: खुशबू पटानी (दिशा पटानी की बहन) इन दिनों चर्चे में हैं. खुशबू ने कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक बच्ची का रेस्क्यू करती नजर आ रही थीं. 

खूशबू पटानी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब शांति वार्ता का समय खत्म हो चुका है.भारत को अब पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि कैसे अपने ड्यूटी के दौरान कश्मीर में उनका कैसा दिन गुजरा था. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

खुशबू ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए लिखा कि भारतीय सेना के लिए काम करने के दौरान, मैं दो साल तक कश्मीर में तैनात थी. मैंने पहलगाम में ड्यूटी की हूं, मैं उस जगह के कोने-कोने को जानती हूं. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि हमें अब बिल्कुल बर्दाशत नहीं करना चाहिए. उन्होंने इस हमले को आतंकवादी हमला नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना का काम बताया है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम उस लेवल पर पहुंच चुके हैं. जिसमें युद्ध हतोा है. हम पिछले 75 सालों से इन पाकिस्तानियों की करतूत को बर्दाशत कर रहे हैं. अब सर्जिकल हमले नहीं बल्कि सीधा युद्ध करना चाहिए.

पीएम मोदी पर जताया भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए खूशबू ने कहा कि मुझे हमारे प्रधानमंत्री पर यकीन है कि वो ज्लद कुछ सख्त कार्रवाई करेंगे. बिल्कुल वैसे ही जैसे दूसरे देश अपने देश और लोगों को बचाने के लिए करते हैं. खूशबू ने कहा कि इन चीजों को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. जिस तरीके से निर्दोष लोगों को जान से मारा गया. उसी तरीके से उनकी भी जान को छीन लेना चाहिए. खूशबू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने भी उनका समर्थन किया है. 

Tags :