Disha Patani: खुशबू पटानी (दिशा पटानी की बहन) इन दिनों चर्चे में हैं. खुशबू ने कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक बच्ची का रेस्क्यू करती नजर आ रही थीं.
खूशबू पटानी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब शांति वार्ता का समय खत्म हो चुका है.भारत को अब पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि कैसे अपने ड्यूटी के दौरान कश्मीर में उनका कैसा दिन गुजरा था.
खुशबू ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए लिखा कि भारतीय सेना के लिए काम करने के दौरान, मैं दो साल तक कश्मीर में तैनात थी. मैंने पहलगाम में ड्यूटी की हूं, मैं उस जगह के कोने-कोने को जानती हूं. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि हमें अब बिल्कुल बर्दाशत नहीं करना चाहिए. उन्होंने इस हमले को आतंकवादी हमला नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना का काम बताया है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम उस लेवल पर पहुंच चुके हैं. जिसमें युद्ध हतोा है. हम पिछले 75 सालों से इन पाकिस्तानियों की करतूत को बर्दाशत कर रहे हैं. अब सर्जिकल हमले नहीं बल्कि सीधा युद्ध करना चाहिए.
जम्मू कश्मीर:-पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने कहा- "कबतक हम Air strike करते रहेंगे, एक और उरी होगा
— Prince Kumar 🇮🇳 (@PrinceK51382724) April 24, 2025
उन्होंने कहा: महाभारत होनी चाहिए#PahalgamTerroristAttack #khushboopatani #Pakistan pic.twitter.com/ewFDNzSfcQ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए खूशबू ने कहा कि मुझे हमारे प्रधानमंत्री पर यकीन है कि वो ज्लद कुछ सख्त कार्रवाई करेंगे. बिल्कुल वैसे ही जैसे दूसरे देश अपने देश और लोगों को बचाने के लिए करते हैं. खूशबू ने कहा कि इन चीजों को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. जिस तरीके से निर्दोष लोगों को जान से मारा गया. उसी तरीके से उनकी भी जान को छीन लेना चाहिए. खूशबू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने भी उनका समर्थन किया है.