IIFA के पहले दिन डिजिटल दुनिया का रहा दबदबा, आज बड़े पर्दे की बारी
IIFA: अवॉर्ड समारोह का पहला दिन यानी शनिवार को डिजिटल दुनिया के कलाकारों के नाम रहा. इस मौके पर कई ओटीटी फिल्में, सीरीज और दमदार रोल प्ले करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया. जिसके बाद आज यानी रविवार को फंक्शन के दूसरे दिन बड़े पर्दे यानी फिल्मों और उनके कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में की गई है. इस खास मौके पर पिंक सीटी में बॉलीवुड सितारों का ताता लगा है. अवॉर्ड समारोह का पहला दिन यानी शनिवार को डिजिटल दुनिया के कलाकारों के नाम रहा. इस मौके पर कई ओटीटी फिल्में, सीरीज और दमदार रोल प्ले करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया.
जिसके बाद आज यानी रविवार को फंक्शन के दूसरे दिन बड़े पर्दे यानी फिल्मों और उनके कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. कल से लगातार इस समारोह से सितारों की कई तस्वीरें सामने आ रही है. इन सितारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. खास कर कल करीना कपूर और शाहिद कपूर की तस्वीरें वायरल हुई. इसके अलावा शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड सितारे जलवा बिखेरते नजर आए. कार्तिक आर्यन इस साल शाहरुख के साथ IIFA को होस्ट कर रहे हैं.
इन कैटगरी में मिला अवॉर्ड
विक्रांत मैसी ने इस बार बेस्टर एक्टर कैटगरी में अवॉर्ड जीता. वहीं कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है. वहीं डायरेक्टर इम्तियाज अली को 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म में उनके बेस्ट डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी कई कलाकारों को अन्य कैटेगरी में प्राइज मिले हैं.
फिल्म के लिए सम्मानित
बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला
मुख्य भूमिका में एक्टिंग (महिला)- कृति सनोन (दो पत्ती)
मुख्य भूमिका में एक्टिंग (पुरुष)- विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट निर्देशन- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
सहायक भूमिका में एक्टिंग (महिला )- अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)
सहायक भूमिका में एक्टिंग (पुरुष)- दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
बेस्ट कहानी मूल- कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)
सीरीज के लिए सम्मानित
बेस्ट सीरीज- पंचायत सीजन 3
मुख्य भूमिका में एक्टिंग , महिला - श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
मुख्य भूमिका में एक्टिंग , पुरुष- जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
निर्देशन - दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
सहायक भूमिका में एक्टिंग , महिला - संजीदा शेख, हीरामंडी- द डायमंड बाजार
सहायक भूमिका में एक्टिंग, पुरुष - फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3