पंकज त्रिपाठी की बहुचर्चित फिल्म "मैं अटल हूँ" की रिलीज़ डेट आ चुकी है. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी साझा किये हैं. इन पोस्टर्स में पंकज त्रिपाठी का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी के रूप में खड़े होकर चिंतन करते हुए देखा जा रहा है. वो अपने ऑफिस की खिड़की से बाहर देखते हुए गहन चिंतन में डूबे हुए हैं. ये पोस्टर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कब होगी फिल्म रिलीज़
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करनी के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी बता दी है. अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा , "सोने का दिल, लोहे का शरीर. एक कमाल के कवि और नए भारत के भविष्यदर्शी" . उन्होंने आगे फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा करते हुए लिखा, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कहानी देखिये. 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है ".
60 दिनों तक सिर्फ खायी अपने हाथ की खिचड़ी
फिल्म के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी के लुक की काफी सराहना हो रही है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के लुक में ढलने के लिए जो मेहनत की है, वो स्क्रीन पर नजर आ रही है. वैसे तो ये हम सब जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी अपने किरदारों में जान डालने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू बताया था कि फिल्म की शूटिंग उन्होंने सिर्फ 60 दिनों में पूरी कर ली थी. लेकिन इन 60 दिनों में उन्होंने सिर्फ खिचड़ी खायी थी, वो भी अपने हाथ से बनाकर. उन्होंने
ये भी बताया कि क्यों उन्होंने किसी और से या किसी होटल से आर्डर नहीं किया. उन्होंने कहा कि "मैं खिचड़ी में कोई तेल, मसाला नहीं डालता हूँ. मैं बस दाल,चावल और लोकल सब्जियों का इस्तेमाल करता हूँ, जो भी उपलब्ध हो" उन्होंने कहा कि दुसरो को नहीं पता होता कि आपको कैसा खाना चाहिए, इसलिए वो खुद ही बनाते थे. इसके साथ ही उन्होंने डाइटिंग से जुड़े मिथ्या के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि एक्टर्स सिर्फ फिट रहने के लिए ही डाइट नहीं करते बल्कि अपने किरदारों के इमोशंस को ठीक से दर्शाने के लिए भी करते हैं