Parineeti Raghav:24 सितंबर को परिणीति और सांसद राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई है. कपल ने अपनी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. परिणिति और राघव चड्ढा की फोटो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया जिसके बाद कपल ने सभी फैंस को प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया.
परिणीति और राघव ने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना है. शादी के बाद कपल का मैरिज रिसेप्शन पार्टी भी होना था हालांकि इसे फिलहाल पोसपोंड कर दिया गया है. इस बीच अब एक और खबर सामने आई है कि, फिलहाल परिणीति और राघव हनीमून के लिए नहीं जाएंगे.
परिणीति और राघव चड्ढा का हनीमून कैंसिल-
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आप नेता और सांसद राघव चड्ढा के साथ परिणय बंधन बंधी हैं. इस बीच कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार कपल अब हनीमून पर नहीं जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि, कपल अपने कुछ जरूरी काम में बिजी हैं और दूसरी वजह ये भी है कि अभी पितृ पक्ष चल रहे हैं इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. वहीं शीतकालीन सत्र के कारण राघव चड्ढा भी बिजी रहेंगे.
रिसेप्शन भी हुआ कैंसिल-
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी देने वाले थे लेकिन फिलहाल उसे टाल दिया गया है. रिसेप्शन को टालने की वजह श्राद्ध बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्राद्ध के बाद कपल रिसेप्शन पार्टी देंगे. आपको बता दें कि, परिणीति चोपड़ा जल्द ही मिशन रानीगंज फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को प्रमोशन जल्द ही शुरु होने वाला है.