Parineeti Raghav: परिणीति के पास है 99 लाख की जैगुआर,जानिए राघव और परिणीति के जीवन से जुड़ी बातें

Parineeti Raghav: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा से कल यानि 24 सितंबर के दिन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं शादी की सारी रस्में राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस में शुरू हो चुकी हैं. दरअसल परिणीति लग्जरी जिंदगी जीती हैं. उन्होंने लेडीज वर्सेस रिक्की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Parineeti Raghav: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा से कल यानि 24 सितंबर के दिन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं शादी की सारी रस्में राजस्थान के उदयपुर स्थित द लीला पैलेस में शुरू हो चुकी हैं. दरअसल परिणीति लग्जरी जिंदगी जीती हैं. उन्होंने लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से फिल्मों में डेब्यू किया था. दूसरे तरफ राघव चड्ढा आम जिंदगी बिताते हैं. यहां तक की दोनों की उम्र में 25 दिनों का अंतर है. परन्तु कार कलेक्शन, संपत्ति, कमाई में दोनों किसी से कम नहीं हैं. वहीं परिणीति 99 लाख की जैगुआर में घूमती हैं तो राघव स्विफ्ट डिजायर में, बता दें कि परिणीति का नेटवर्क अधिक है.

राघव से अधिक कमाती है परिणीति

caknowledge.com से मिली जानकारी के अनुसार परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से बहुत पैसे कमा लेती है. इतना ही नहीं अभिनेत्री पेंटीन शैंपू , माजा,कुरकुरे कई तरह की एड कर चुकी हैं. इसके बावजूद प्रत्येक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए फीस लेती है.

परिणीति गाड़ी कलेक्शन

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के कार कलेक्शन की बात करें तो जैगुआर XJL, ऑडी A-6, ऑडी Q-5 मौजूद है. जिनमें जैगुआर अधिक महंगी कार है, जिसका मूल्य 99 लाख तक है. वहीं ऑडी Q-5, 55 लाख एवं ऑडी A-6 की कीमत 61 लाख है.

24 सितंबर को है शादी

राघव-परिणीति की शादी का कार्यक्रम उदयपुर के द लीला पैलेस में चल रहा है. वहीं कई मेहमान उदयपुर पहुंच भी चुके हैं. इन दोनों के विवाह में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई फिल्मी सेलिब्रिटीज उपस्थित होने वाले हैं. इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने 15 जगहों पर नाकाबंदी कर रखी है. सिक्योरिटी की वजह से मेहमानों की लिस्ट भी कम है. वहीं विवाह समारोह के दरमियान 100 सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहने वाले हैं.