बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. हाल ही में उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ की पवित्र डुबकी लगाई थी, और अब वह वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर आईं. इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की वीआईपी सुविधा नहीं ली और आम श्रद्धालुओं की तरह मंदिर के दर्शन किए.
प्रीति जिंटा ने अपनी इस खास यात्रा की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं. वीडियो में वह अपनी मां निलप्रभा जिंटा के साथ नजर आ रही हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने किसी विशेष सुविधा का उपयोग किए बिना ऑटो-रिक्शा और साइकिल-रिक्शा में सफर किया और पैदल चलकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
इस यात्रा के अनुभव साझा करते हुए प्रीति ने बताया कि वाराणसी की सड़कों पर भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से गाड़ियों की एंट्री एक स्थान के बाद प्रतिबंधित थी. ऐसे में उन्होंने आम लोगों की तरह ही ऑटो-रिक्शा लिया, फिर साइकिल-रिक्शा से सफर किया और अंततः पैदल चलते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं.
अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा को लेकर प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा –
“क्या शानदार एडवेंचरस ट्रिप थी! हम महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी पहुंचकर अपनी यात्रा को पूरा करना चाहते थे. जब मैं और मम्मी वहां पहुंचे, तो रास्ते बंद थे और भारी भीड़ थी. ऐसे में हमें बिना किसी वीआईपी ट्रीटमेंट के सफर करना पड़ा. पहले हमने कार ली, फिर ऑटो-रिक्शा, फिर साइकिल-रिक्शा और अंत में पैदल ही मंदिर तक पहुंचे.”
प्रीति ने आगे बताया कि वाराणसी के लोग बेहद शांतिपूर्ण और श्रद्धालु प्रवृत्ति के थे. पूरे सफर में किसी तरह की कोई नकारात्मकता महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह यात्रा लंबी जरूर थी, लेकिन लोगों की आस्था और भक्ति ने इसे बेहद खास बना दिया.
“इस दौरान मैंने अपनी मां को जितना खुश देखा, उतना पहले कभी नहीं देखा था,” प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा.
यात्रा के दौरान प्रीति जिंटा रेड कलर का आउटफिट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आईं.
बॉलीवुड सेलेब्स में इन दिनों धार्मिक यात्राओं का सिलसिला देखने को मिल रहा है. हाल ही में कई बड़े सितारे महाकुंभ में गए, वहीं प्रीति जिंटा ने भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपनी श्रद्धा प्रकट की. उनकी यह यात्रा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.