प्रधानमंत्री मोदी ने की विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की सराहना, कहा- फिल्म पूरे देश में मचा रही है धूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इन दिनों पूरे देश में खूब चर्चित हो रही है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मुंबई के फिल्म उद्योग के योगदान की भी तारीफ की, जिनकी वजह से मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां मिलीं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इन दिनों पूरे देश में खूब चर्चित हो रही है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मुंबई के फिल्म उद्योग के योगदान की भी तारीफ की, जिनकी वजह से मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां मिलीं. 

फिल्म 'छावा' की वीरता को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म 'छावा' की विशेषताएँ बताते हुए कहा कि इस फिल्म ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा, "यह महाराष्ट्र और मुंबई है जिन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों को नई ऊंचाई दी है और अब 'छावा' पूरे देश में धूम मचा रही है. यह फिल्म संभाजी महाराज की वीरता का परिचय दे रही है, जैसा कि शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास में किया गया था."

मराठी साहित्य और संस्कृति की महत्ता

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए मराठी साहित्य और भाषा के योगदान पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "मराठी ने हमें समृद्ध दलित साहित्य दिया है और साथ ही विज्ञान कथाओं का भी सृजन किया है. महाराष्ट्र के लोग आयुर्वेद, विज्ञान और तार्किक तर्क के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान कर चुके हैं." 

मराठी भाषा की विविधता

पीएम मोदी ने मराठी भाषा की विविधता और महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "मराठी में वीरता, साहस, सौंदर्य, संवेदनशीलता, समानता, समरसता, आध्यात्मिकता और आधुनिकता की लहरें हैं. यह भाषा भक्ति और शक्ति का प्रतीक है, और सैकड़ों वर्षों की गुलामी के दौरान मराठी ने मुक्ति की आवाज़ दी."

मराठा शौर्य और संघर्ष का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने मराठा साम्राज्य के महान शासकों जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और बाजीराव पेशवा की वीरता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "इन महान योद्धाओं ने अपने दुश्मनों को हराया और उन्हें घुटनों पर ला दिया."

'छावा' की बॉक्स ऑफिस सफलता

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से दर्शकों की तारीफें मिल रही हैं. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाई है और अब तक 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. संभाजी महाराज की कहानी को पर्दे पर जीवित करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म को लेकर अब यह मांग उठ रही है कि इसे टैक्स-फ्री किया जाए, और महाराष्ट्र तथा गोवा ने इसे पहले ही टैक्स-फ्री कर दिया है.






 

Tags :