रागिनी विश्वकर्मा ने किया बड़ा खुलासा: भोजपूरी इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने किया था वादा

भोजपूरी संगीत की दुनिया में एक नया सितारा चर्चा में हैं- रागिनी विश्वकर्मा. हाल ही में पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के नए गाने में आवाज देने को बाद वह काफी छा गई हैं. उनके नए गाने ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया हैं. हालांकी इस मकाम तक पहुंचने से पहले उन्होंने काफी उतार-चड़ाव देखे, जिनका जिक्र उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

भोजपूरी संगीत की दुनिया में एक नया सितारा चर्चा में हैं- रागिनी विश्वकर्मा. हाल ही में पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के नए गाने में आवाज देने को बाद वह काफी छा गई हैं. उनके नए गाने ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया हैं. हालांकी इस मकाम तक पहुंचने से पहले उन्होंने काफी उतार-चड़ाव देखे, जिनका जिक्र उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया.

खेसारी लाल और पवन सिंह ने किया था वादा

कुछ वक्त पहले रिलीज हुए पंजाबी सिंगर हनी सिंह के नये गाने ‘मैनिएक’ ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाली हैं और बहुत चर्चा में हैं. इस गाने में भोजपूरी टच देखने को मिला जिसकों लागों से बहुत प्यार मिल रहा हैं. रागिनी विश्वकर्मा ने इंटरव्यू में बताया की उन्हें भोजपूरी इंडस्ट्री में अभी तक कोई बड़ा मौका नहीं मिला हैं. हालांकी पहले खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने उनके साथ गाना गाने का वादा किया था, पर वो वादे तक ही सीमित रह गया. वही हनी सिंह के साथ गाने में मौका मिलते ही उनकी किस्मत बदल गई और लोग उनको पहचान ने लगे. 

बिना जानकारी के दिया था गाना, बाद में हुआ खुलासा

रागिनी के मुताबिक, जब उन्होंने ‘मैनिएक’ के लिए अपनी आवाज दी थी, तब उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि यह गाना हनी सिंह के लिए है. उन्हें केवल इतना बताया गया था कि उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिल रहा है. लेकिन जब गाने का टीज़र रिलीज़ हुआ, तब उन्हें पता चला कि वो यों यों हनी सिंह के साथ अपनी आवाज मिला चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

गाने के रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. खासतौर पर इसके भोजपुरी ट्विस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 4.5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. हनी सिंह के फैंस भी इसे खूब सराह रहे हैं.

रागिनी विश्वकर्मा अब भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आगे उनके सफर में और कौन-कौन से नए मुकाम जुड़ते हैं.

Tags :