Rajkumar Kohli Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार राजकुमार कोहली का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 95 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वह आज सुबह देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकले जिसके बाद उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8 बजे के करीब राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे. लेकिन बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकले. जिसके बाद उनके बेटे अरमान कोहली बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषत कर दिया. वहीं आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
फिल्मकार राजकुमार कोहली ने फिल्मी करियर में कई फिल्म सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया है. राजकुमार कोहली ने जानी दुश्मन, बीवी नौकर का, बदले की आग, राज तिलक, जीने नहीं दूंगा, इंतकाम जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है.